img-fluid

भागसीपुरा में देर रात विवाहिता फाँसी पर झूली

April 16, 2022

  • चार साल से पति के साथ मायके में रह रही थी-प्रेम विवाह किया था

उज्जैन। भागसीपुरा में बीती रात विवाहिता ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति ने देर रात कमरे में जाकर देखा तो लाश लटकी मिली। इस दौरान अन्य परिजन भी आ गए और शव को फंदे से उतारा गया। मृतका शेयर बाजार का काम करती थी और उसने 4 साल पहले ग्रीन पार्क में रहने वाले युवक से प्रेम विवाह किया था। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। खाराकुआ थाना पुलिस ने बताया कि भागसीपुरा स्थित काँच का घोड़ा के सामने रहने वाली मुस्कान पति दानिश खान उम्र 23 साल ने कल देर रात अपने घर में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रात ढाई बजे जब उसका पति दानिश घर पहुँचा तो कमरे का दरवाजा बंद था।


इस पर उसने आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर उसने दूसरी मंजिल पर रहने वाले उसके मायके वालों को बुलाया और कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर मुस्कान की लाश झूलती मिली। तत्काल शव को फंदे से उतारा गया। इधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर आ गई तथा शव को कब्जे में ले लिया गया। घटना स्थल एफएसएल अधिकारी प्रीति गायकवाड़ भी मौके पर आ गई थीं और उन्होंने जाँच के बाद कमरे को सील कर दिया। पुलिस को मृत मुस्कान के पिता ने बताया कि चार साल पहले उनकी पुत्री ने ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी दानिश खान से प्रेम विवाह किया था और उसके परिजनों ने दोनों को निकाल दिया था, तभी से मुस्कान और दानिश मायके में रह रहे थे। मुस्कान शेयर बाजार में काम करती थी और दानिश दलाली करने का काम करता है। आए दिन दोनों के बीच विवाद होता रहता था। कल मुस्कान को तनख्वाह मिली थी और रात में उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतका के पिता रफीक खान के बयान दर्ज कर लिए हैं। इधर आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस उसके पति दानिश के बयान भी दर्ज करेगी।

Share:

Weight loss Soup: इन सूप से वजन होगा कम, तुरंत डाइट में करें शामिल

Sat Apr 16 , 2022
नई दिल्ली: वजन कम करने के लिए तमाम तरह के उपाय मौजूद हैं, लेकिन इसके बाद भी कुछ लोगों का वजन कम नहीं होता है, क्योंकि वह अपनी डाइट में बिल्कुल भी बदलाव नहीं करते हैं. क्या आप जानते हैं कि कुछ सूप की मदद से भी वजन कम किया जा सकता है. आइए जानतें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved