इंदौर (Indore)। गोयल नगर में कल देर रात एक बदमाश ने दो पुलिस जवानों पर हमला कर दिया, जिसके कारण उन्हें चोट आई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना रात 1 बजे की है। गोयल नगर स्थित शुभम अपार्टमेंट के बाहर बदमाश आकाश आकाश उर्फ एली वहां रहने वाले कृष्णकांत मित्तल, योगेश मित्तल से विवाद कर रहा था। इस बीच किसी ने डायल 100 को खबर कर दी।
जब पुलिस जवान मौके पर पहुंचे तो विवाद कर रहे बदमाश ने पुलिस वालों को कहा कि मैं साउथ में भी चाकू चलाकर आया हूं, तुम्हें भी मार डालूंगा। उसी दौरान तिलक नगर थाने के आरक्षक तेजेंद्र लोधी, डायल 100 के आरक्षक सुरेंद्रसिंह गुर्जर, पायलट वाहन ड्राइवर शेरसिंह ने गुंडे को रोका तो उसने उलटा उन पर हमला कर दिया। तिलक नगर पुलिस ने धारा 353, 332 के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved