img-fluid

देवास रोड टोल नाके पर देर रात मारपीट एवं हंगामा

December 11, 2023

  • भोपाल इज्तिमा में जा रहे कार सवार लोगों का टोल कर्मचारियों से विवाद-सभी किए गए गिरफ्तार

उज्जैन। देवास रोड स्थित टोल नाके पर देर रात जमकर उत्पात मचा। भोपाल में चल रहे इज्तिमा में शामिल होने जा रहे उज्जैन के कार सवार लोगों ने टोल नाका कर्मचारी से टैक्स मांगने पर विवाद कर लिया। इस पर मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला किया और कारों के काँच फोड़ डाले। मौके पर काफी देर तक हंगामा मचा। पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर लिया है। मारपीट में घायलों को अस्पताल में उपचार दिया गया।


नरवर थाना टीआई मुकेश इजारदार ने बताया कि कल रात 2 बजे क्षेत्र के देवास रोड टोल नाके पर उपद्रव की सूचना मिली थी। टोल नाके पर देर रात कर्मचारी मौजूद थे और इस दौरान वहाँ पर कार क्रमांक एमपी 09 जेड क्यू 5258 तथा एम.पी. 09 जेड डब्लयू 4511 पहुँची। इस दौरान टोल के कर्मचारियों ने उनसे टोल शुल्क देने को कहा। इस पर कार सवारों ने विवाद शुरू कर दिया। विवाद के चलते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई और दोनों पक्षों की ओर से जमकर मारपीट की गई तथा जमकर ल_ व पत्थरबाजी हुई। टोल पर हंगामा काफी देर तक मचता रहा। इस दौरा मारपीट और हंगामा करने वालों ने कारों के कांच भी फोड़ डाले और टोल के ऑफिस के काँच भी फोड़ दिए। इस दौरान एक मोटरसायकल को भी तोड़ दिया गया। अन्य वाहनों में भी तोडफ़ोड़़ हुई। कार में सवार उज्जैन के कोट मोहल्ला निवासी मोहम्मद अकबर पिता मोहम्मद इकबाल, अब्बास और हारून को चोट आई जिन्हें समीप के अस्पताल में उपचार दिलाया। हंगामे की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँच गई थी। घायलों ने बताया कि वो भोपाल में चल रहे इज्तिमा में शामिल होने जा रहे थे और टोल नाके पर विवाद हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर कायमी कर ली है। मामले में सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि करीब आंधे घंटे से अधिक समय तक दोनों पक्षों के बीच झगड़ा चलता रहा और जमकर तोडफ़ोड़ मचाई गई। पुलिस ने बताया कि नरवर निवासी प्रदीप पिता राजेश प्रजापत की शिकायत पर आरोपी अकबर और उसके साथियों के खिलाफ कायमी कर ली गई है।

खेत से ट्रेक्टर निकालने के विवाद में मारपीट
उज्जैन। भैरवगढ़ के समीप ग्राम में खेत से ट्रेक्टर निकालने के विवाद में ग्रामीण के साथ मारपीट की घटना हो गई। भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम धुलेटिया आमा मजरा में रहने वाले बालाराम जायसवाल के साथ खेत से ट्रेक्टर निकालने की बात पर गाँव के एक व्यक्ति ने विवाद किया और उस पर हमला कर घायल कर दिया। आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।

Share:

ऑस्ट्रेलिया सरकार के एक फैसले से भारतीय छात्रों की बढ़ी परेशानी, इन नियमों को किया कड़ा

Mon Dec 11 , 2023
नई दिल्‍ली । भारत से लाखों की संख्या में छात्र पढ़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाते हैं. लाखों भारतीय ऑस्ट्रेलिया में रहकर वहां काम करते हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया सरकार के एक फैसले से भारतीय छात्रों की परेशानी बढ़ने वाली है. ऑस्ट्रेलिया अपने वीजा और प्रवासन नियमों को कड़ा कर रहा है जिससे भारत में चिंताएं बढ़ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved