उज्जैन। कल रात जूना सोमवारिया के समीप पहलवान के टेकरे पर रहने वाली विवाहिता पर उसके ससुर और देवर ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला के पति को ईद के दिन उसके सालों ने विवाद के बाद जला दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। आरोपी पिता को पुलिस ने पकड़ लिया है लेकिन पुत्र फरार बताया जा रहा है।
जीवाजीगंज थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि तीन माह पहले ईद के दिन जूना सोमवारिया निवासी सुल्तान अपनी पत्नी साईबा को पहलवान का टेकरा स्थित उसके मायके लेने गया था। दोनों के बीच झगड़ा होने के कारण वह मायके में थी। ईद के दिन जब सुल्तान पत्नी के पास पहुँचा तो उसके सालों से विवाद कर मारपीट की और सुल्तान को जला दिया था जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ दिन बाद सुल्तान की मौत हो गई थी। इस पर पुलिस ने दोनों सालों को हत्या के मामले में जेल भेज दिया है।
इधर कल रात सुल्तान के पिता शेरू और सद्दाम कल रात 12 बजे साईबा के पहलवान का टेकरा स्थित घर पर पहुंचे और विवाद के बाद दोनों ने घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान शेरू और उसके पुत्र सद्दाम ने साईबा पर चाकू से वार करना शुरू कर दिए। आरोपी बाप-बेटे को महिला को गंभीर हालत में घायल कर भाग निकले। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और घायल साईबा को तत्काल अस्पताल लेकर आए जहाँ से उसे इंदौर रैफर कर दिया गया। इधर पुलिस ने एक हमलावर शेरू को हिरासत में ले लिया तथा उसके पुत्र की तलाश कर रही है। आरोपियों के खिलाफ धारा 307 में कायमी कर ली गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved