जबलपुर। बेलखेड़ा स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में बीती देररात शॉट सर्किट से आग भभक गई। जिससे बैंक पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया, वहीं कैश बड़ी व मजबूत पेटियों में होने के कारण सुरक्षित बताया जा रहा है। जबकि फर्नीचर व कम्पयूटर सहित सभी कुछ जलकर नष्ट हो गया है। मौके पर बेलखेड़ा थाना पुलिस व नगर निगम जबलपुर व शहपुरा से दमकल वाहन पहुंचे, जिन्होने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।बेलखेड़ा टीआई विनय अम्भोरे ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात करीब 12.40 बजे बेलखेड़ा स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में शॉट सर्किट से आग भभक गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया और मौके पर ननि के दमकल वाहन पहुंचे। जिन्होने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बैंक का पूरा फर्नीचर व कम्प्यूटर सहित अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई थी। बैंक में रखी नगदी सुरक्षित है, क्योकि उक्त नगदी बड़ी व मजबूत पेटियों में था, जिससे आग नगदी को नहीं पकड़ सकी, फिर भी कुछ नगदी को भी नुकसान हुआ होगा, जिसकी जानकारी बैंक अधिकारी ही दे सकते है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved