• img-fluid

    देर रात Central Bank में भभकी आग से सब जलकर खाक

  • August 07, 2021

    • बेलखेड़ा सेंट्रल बैंक की घटना, बैंक में रखा कैश सुरक्षित

    जबलपुर। बेलखेड़ा स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में बीती देररात शॉट सर्किट से आग भभक गई। जिससे बैंक पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया, वहीं कैश बड़ी व मजबूत पेटियों में होने के कारण सुरक्षित बताया जा रहा है। जबकि फर्नीचर व कम्पयूटर सहित सभी कुछ जलकर नष्ट हो गया है। मौके पर बेलखेड़ा थाना पुलिस व नगर निगम जबलपुर व शहपुरा से दमकल वाहन पहुंचे, जिन्होने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।बेलखेड़ा टीआई विनय अम्भोरे ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात करीब 12.40 बजे बेलखेड़ा स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में शॉट सर्किट से आग भभक गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया और मौके पर ननि के दमकल वाहन पहुंचे। जिन्होने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बैंक का पूरा फर्नीचर व कम्प्यूटर सहित अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई थी। बैंक में रखी नगदी सुरक्षित है, क्योकि उक्त नगदी बड़ी व मजबूत पेटियों में था, जिससे आग नगदी को नहीं पकड़ सकी, फिर भी कुछ नगदी को भी नुकसान हुआ होगा, जिसकी जानकारी बैंक अधिकारी ही दे सकते है।

    Share:

    पुलिस कर्मी के सूने घर का ताला तोड़ माल ले उड़े चोर

    Sat Aug 7 , 2021
    जबलपुर। इंदौर में पदस्थ एक पुलिस कर्मी के अधारताल संजय नगर भड़पुरा स्थित सूने घर का ताला तोड़ अज्ञात चोर सोने-चांदी के जेवर व एलसीडी टीव्ही सहित अन्य सामग्री चुरा ले गये। पड़ोसी की सूचना पर शहर पहुंचे पुलिस कर्मी ने मामले की शिकायत अधारताल थाने में दर्ज करायी है।पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार संजय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved