उज्जैन। गोपालपुरा में रहने वाले इंजीनियरिंग के छात्र ने देर रात अपने घर में फाँसी लगा ली। आज सुबह जब उसके पिता जगाने पहुँचे तो उसकी लाश कमरे में लटकी देखी। पिता का शोर सुनकर परिवार के लोग आ गए और सूचना पाकर पुलिस भी आ गई। पुलिस ने शव बरामद कर लिया और युवक का मोबाईल भी जब्त किया है। माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि पवन पिता विनोद अम्बोदिया उम्र 22 साल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता है। कल रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में जाकर सो गया और इस दौरान देर रात उसने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह उसके पिता विनोद अम्बोदिया जब उसे जगाने के लिए कमरे में गए तो उन्हें बेटे की लाश लटकी मिली। पिता का शोर सुनकर परिवार के अन्य लोग भी आ गए और आसपास के रहवासी आ गए। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि मृतक का मोबाईल भी बरामद किया गया है तथा अभी तक उसके द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का पता नहीं चला है। कॉल डिटेल के आधार पर जाँच की जाएगी।
तराना में युवक फंदे पर झूला
तराना के समीप ग्राम में कल शाम मजदूरी करने वाले युवक ने अपने घर में फाँसी लगा ली। पड़ोसी ने देखा तो उसकी लाश मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। तराना पुलिस के अनुसार मृतक का नाम मोहनलाल निवासी ग्राम बीजपड़ी है। मृतक मजदूरी करता था और अभी तक उसके द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का पता नहीं चला है। संभवत: आर्थिक परेशानियों के चलते उसने दान दी है।
सप्लीमेंट्री आने पर छात्र द्वारा आत्महत्या
घटिया के समीप ग्राम उज्जैनिया में रहने वाले कक्षा 10वीं के छात्र ने कल जारी परिणाम में सप्लीमेंट्री आने के बाद फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटिया थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम उज्जैनिया में रहने वाला शिवराज पिता नरेन्द्र पंवार कक्षा 10वीं का छात्र था और कल बोर्ड के परिणाम जारी होने के बाद परीक्षा में उसे एक विषय में पूरक आई थी। परिणाम खराब आने से आहत होकर शिवराज ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसके परिवार के लोग गाँव में स्थित मंदिर के कलश पूजन कार्यक्रम में गए थे और शिवराज घर पर अकेला तथा जब उसके चाचा श्यामसिंह पहुँचे तो उन्हें उसकी लाश मिली। इस पर तत्काल वे शव को लेकर अस्पताल आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिवराज को सामाजिक विज्ञान में पूरक आई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved