रात 11.30 बजे बसों का बटन दबाकर किया उद्घाटन, शहर के मुख्य हिस्सों से बाहरी मार्गों को जोडऩे के लिए दौड़ेंगी नई सीएनजी बसें
15 हजार अतिरिक्त यात्रियों को रोजाना मिलेगा लाख
इंदौर। कल देर रात शहर के लोक परिवहन को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने एक बड़ा तोहफा दिया। रात 11.30 बजे सीएम ने इंदौर में 44 नई सिटी बसों (44 new city buses) का बटन दबाकर उद्घाटन किया। ये बसें शहर के मुख्य हिस्सों को बाहरी हिस्सों से जोडऩे के लिए दौड़ेंगी। इससे इन मार्गों के 15 हजार अतिरिक्त यात्रियों को बसों का लाभ मिलेगा।
कल रात कुलकर्णी भट्टा पुल का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम ने मंच से ही बटन दबाकर 44 नई सीटी बसों को शुरू किया। एआईसीटीएसएल द्वारा पर्यावरण बचाव के लिए लाई जा रही 450 नई सीएनजी बसों में से इससे पहले 56 बसों को शुरू किया जा चुका है। दूसरे लॉट में आई इन 44 बसों को कल सीएम द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद अब नई बसों की संख्या 100 हो चुकी है, वहीं पहले से करीब 500 बसें शहर में दौड़ रही हैं। इन बसों का संचालन लगातार बढ़ रहे शहर के साथ बन रही नई कॉलोनियों के यात्रियों को शहर के अंदर तक लोक परिवहन का संपर्क देने के लिए नए रूट्स पर किया जाएगा। एआईसीटीएसएल के सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि इन बसों से तय नए सात मार्गों के 15 हजार अतिरिक्त यात्रियों को रोजाना लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही 50 और नई बसें आने वाली हैं।
इन मार्गों पर दौड़ेंगी नई 44 बसें
– देवास नाका से रेती मंडी (5 बस)
– अरबिंदो से महू नाका (5 बस)
– कैट से कनाडिय़ा बायपास (7 बस)
– लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन से चोइथराम मंडी (8 बस)
– न्यू बड़ा बांगड़दा से राजबाड़ा (7 बस)
– अपोलो डीबी सिटी से एयरपोर्ट (5 बस)
– आजाद नगर से महू नाका (7 बस)
पहली बार पूर्णत: डिजिटल भुगतान प्रणाली, नहीं देना होगा नकद
अधिकारियों ने बताया कि देवास नाका से रेती मंडी मार्ग पर चलने वाली बसों में पहली बार पूर्णत: डिजिटल टिकटिंग सिस्टम लागू किया जा रहा है। इससे यात्रियों को किसी भी तरह का नकद भुगतान नहीं करना होगा। इसे यहां ट्रायल के तौर पर शुरू किया जा रहा है। अच्छे रिस्पांस के बाद इसे अन्य मार्गों पर भी शुरू किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved