नई दिल्ली । वैसे तो अनिल अंबानी आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं, लेकिन देर रात वह ट्विटर पर ट्रेंड (anil ambani trending on twitter) करने लगे। ढेर सारे लोग अनिल अंबानी का नाम ले रहे हैं, लेकिन सवाल ये है कि आखिर क्यों? दरअसल, ये सब हो रहा है सुचेता दलाल की वजह से। जी हां, वही सुचेता दलाल, जिन्होंने हर्षद मेहता स्कैम का खुलासा किया था। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक सवाल लिखा है कि क्या अनुमान लगा सकता है कि भारत का सबसे बड़ा कॉरपोरेट डिफॉल्टर कौन है? और उसके खिलाफ सरकार की तरफ से कोई एक्शन भी नहीं लिया गया है।
Would anyone like to guess who is India's largest corporate defaulter? Think hard. It is not Mallya, NiravModi, Not even Essar-Ruia or Sandesara, JatinMehta etc. NO ACTION taken against him by strong GOVT of INDIA!!
— Sucheta Dalal (@suchetadalal) December 28, 2020
सुचेता दलाल ने अपने इस ट्वीट के बाद एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं और कुछ हिंट देने की कोशिश की है, लेकिन नाम नहीं बताया। बस इसी पर लोग तमाम नामों का अनुमान लगाते-लगाते आ पहुंचे हैं अनिल अंबानी पर और अब उनका इतने अधिक लोगों ने अनुमान लगा दिया है कि वह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे हैं।
Abbe ye hai kaun?
Na comments mai answer hai na QTs mai https://t.co/DsxivQIHM3— G. (@ledygarga) December 28, 2020
सुचेता दलाल के ट्वीट पर बहुत से लोग अपनी बात कह रहे हैं और कुछ लोगों को तो खुद सुचेता दलाल ट्विटर पर ही जवाब भी दे रही हैं। इसी बीच बहुत से ऐसे भी लोग हैं जो अनिल अंबानी को लेकर मजाकिया बातें और मीम शेयर कर रहे हैं। इन सब की वजह से अनिल अंबानी की चर्चा इतनी अधिक हो गई है कि वह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे हैं।
I think it's Anil Ambani
— Albus Dumbledore (@SyedRehan_7) December 28, 2020
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved