img-fluid

देर रात जलूद में फिर फाल्ट, पम्प हुए बंद

April 12, 2024

कई टंकियों में पानी सप्लाय नहीं हो पाया, लोग हुए परेशान

इन्दौर। जलूद में बार-बार खराबी के चलते शहर में जलप्रदाय की व्यवस्था प्रभावित हो रही है। दो दिन पहले ही जैसे-तैसे वहां हुए फाल्ट को सुधारा गया था। बीती रात फिर फाल्ट होने के कारण शहर में पानी सप्लाय (Water Supply) प्रभावित हुआ और कुछ टंकियां खाली रहीं तो कुछ आधी-अधूरी ही भर पाईं।


नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव (Narmada Project Executive Engineer Sanjeev Srivastava) के मुताबिक बीती रात 12.30 बजे के लगभग नर्मदा के प्रथम और द्वितीय चरण के सभी पंप फाल्ट होने के कारण बंद करना पड़े और देर रात को ही वहां सुधार कार्य शुरू करवा दिया गया था। पूरी तरह पानी शहर में सप्लाय नहीं हो सका, जिसके चलते भक्त प्रहलाद नगर और कुछ अन्य टंकियां पूरी तरह खाली रहीं, जबकि अन्नपूर्णा, सदर बाजार, सुभाष चौक, मल्हाराश्रम, गांधी हाल, छत्रीबाग और कई अन्य क्षेत्रों की टंकियां आधी-अधूरी ही भर पाईं। अधिकारियों का कहना है कि जलूद में बार-बार खराबी के चलते वहां प्रशिक्षित स्टाफ की स्थायी तैनाती की गई है और कई बार हवा-आंधी के कारण यह स्थिति बार-बार बनती है।

लापरवाही… धार रोड पर फूटी लाइन से हजारों लीटर पानी की बर्बादी
वार्ड 70 के अंतर्गत धार रोड पर नर्मदा लाइन के फूटने से वहां हजारों लीटर पानी रोज बर्बाद होता है। रहवासियों ने नगर निगम के साथ-साथ नर्मदा प्रोजेक्ट के अफसरों को भी मामले की शिकायत की, लेकिन उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। निगम ने पिछले दिनों चांदमारी ईंट भट्टा के रहवासियों के लिए लाखों रुपए खर्च कर पानी की सप्लाय लाइनें बिछवाई थीं। इसी की मेनलाइन के फूटने से वहां रोज सुबह हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहता है।

Share:

छगन भुजबल की दो टूक, बोले- बीजेपी के सिंबल पर नहीं लड़ूंगा चुनाव, एनसीपी की 'घड़ी' ही चाहिए

Fri Apr 12 , 2024
मुंबई (Mumbai) । महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) में मंत्री छगन भुजबल (Minister Chhagan Bhujbal) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। एनसीपी (अजित पवार) नेता भुजबल ने कहा कि वह भाजपा (BJP) के चुनाव चिह्न कमल पर इलेक्शन नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा, ‘अगर नासिक लोकसभा सीट से मुझे टिकट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved