img-fluid

चमेलीदेवी कॉलेज के सामने देर रात हुआ हादसा, रिक्शा-डम्पर भिड़े, दो की मौत

March 05, 2022

इंदौर। तेजाजी नगर (Tejaji Nagar) क्षेत्र में डंपर (dumper) ने एक रिक्शा और एक एक्टिवा (activa) सवार युवती (girl) को टक्कर मार दी। हादसे में युवती सहित रिक्शा (rickshaw) के ड्राइवर ( driver) की मौत हो गई, जिनके शवों को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए अस्पताल (hospital) पहुंचाया गया।


तेजाजी नगर टीआई आरडी कानवा (RD Kanwa) ने बताया कि उमरीखेड़ा चमेलीदेवी कॉलेज (Chemledevi College) के सामने हादसा हुआ। दरअसल एक डंपर आंबाचंदन (Ambachandan) से चूरी भरकर देवगुराडिय़ा (Devguradiya) की ओर जा रहा था, तब उसने रिक्शा को टक्कर मार दी। रिक्शा में ड्राइवर सहित दो युवक और एक युवती सवार थे। 21 वर्षीय ड्राइवर गौरव पिता रामसिंह राजपूत निवासी एकता नगर भंवरकुआं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रिक्शा में सवार करण निवासी सांवेर और राहुल पिता शंकरलाल निवासी एकता नगर घायल हुए हैं। रिक्शा में 20 साल की युवती भी सवार थी, उसकी भी मौत हो गई। युवती की पहचान लक्की पिता अनिल के रूप में हुई है। युवती अपने किसी रिश्तेदार को छोडक़र आ रही थी।

Share:

रूसी राष्ट्रपति मुकरे, बोले- हम नहीं कर रहे बमबारी, जेलेंस्की से बातचीत के लिए रखीं ये तीन शर्तें

Sat Mar 5 , 2022
मॉस्को। यूक्रेन और रूस के बीच लगातार 10 दिनों से युद्ध जारी है। दोनों देश युद्ध विराम को तैयार नहीं हो रहे। इन सब के बीच जहां यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की झुकने के मूड में नजर नहीं आ रहे वहीं पुतिन ने बड़ा बयान देकर एक बार फिर से माहौल गर्म कर दिया। रूस के राष्ट्रपति […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved