मुंबई। दिग्गज गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने बुधवार को बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज दिलीप कुमार (Dilipkumar) के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया। ट्वीट करते हुए, मंगेशकर ने लिखा, “यूसुफ भाई (Yusuf bhai) आज आपनी छोटी बहन (Younger sister) को छोड़ (Leave) के चले गए।
उनके जाने से एक युग का अंत हो गया, ठीक नहीं हुआ, मैं बहुत दुखी हूं, निशब्द हूं, आप यादें देके चले गए। मेरा दिल टूट गया है।”
मंगेशकर हर साल दिलीप कुमार की कलाई पर राखी बांधती थी। उन्होंने कहा कि यूसुफ भाई पिछले कुछ समय से बीमार थे। वो किसी को पहचान नहीं पाते थे, ऐसे वक्त में सायरा भाभी ने सब छोड़कर उनकी दिनरात सेवा की है, मैं ये दुआ करती हूं कि उन्हें शांति मिले।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved