मुंबई। भारत रत्न और दादा साहब फालके अवॉर्ड से सम्मानित की जा चुकीं भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रह रही हैं। लता हर एक खास मौके पर अपने जीवन से जुड़ी किस्साओं का खुलासा करती हैं। इसी बीच लता मंगेशकर ने 79 साल पहले का एक किस्सा फैंस के साथ शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि जब 79 साल पहले उन्होंने पहली बार रेडियो पर गाना गाया था और उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर ने जब इसे सुना तो उनका रिएक्शन कैसा था?
लता मंगेशकर ने ट्वीट कर अपना 79 साल पुराना एक्सपीरियंस फैंस के साथ शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि,’आज से 79 साल पहले 16 दिसंबर 1941 को मैंने रेडियो पर पहली बार गाया। मैंने दो नाट्यगीत गाए थे। जब मेरे पिताजी ने वो सुने तब वो बहुत खुश हुए। उन्होंने मेरी मां से कहा कि लता को आज रेडियो पर सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई। अब मुझे किसी बात की चिंता नहीं।’ लता मंगेशकर के इस खुलासे के बाद से ही फैंस कमेंट कर उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। फैंस लता जी के साथ-साथ उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर की भी दिल खोलकर तारीफें कर रहे हैं।
वहीं एक यूजर ने साल 1941 का वही प्रोग्राम पेज पर शेयर करते हुए लिखा,’ऑल इंडिया रेडियो प्रोग्राम गाइड का वह पेज जिसमें साफ देखा जा सकता है कि लता दीदी ने 16 दिसंबर 1941 को बॉम्बे में गाया था। ‘मोरी निंदिया गमाय’। बिहाग राग 6.10 पर उन्होंने गाया था।’ बता दें कि लता मंगेशकर ने अबतक 1000 से भी ज्यादा हिंदी फिल्मों के लिए गाना गाया है। इसके साथ ही लता जी 33 भाषाओं की भी जानकार हैं। हर एक भाषा के गानों के जरिए आज लता मंगेशकर पूरे देश के दिलों में छा चुकी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved