img-fluid

लता मंगेशकर ने कहा- सदियों से अधूरा सपना साकार हो रहा है

August 05, 2020


मुंबई। आज अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्य संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम को लेकर हम आम और खास अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहा है। इस मौके पर बॉलीवुड की मशहूर गायिका लता मंगेशकर ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। लता मंगेशकर ने ट्वीट कर लिखा कि सदियों से देखा गया अधूरा सपना आज पूरा होता दिखाई दे रहा है। स्वर कोकिला ने अपने ट्वीट में लिखा कि आज आयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण शुरू हो रहा है, जिसकी उन्हें काफी खुशी है।
लता मंगेशकर ने ट्वीट में लिखा, ”नमस्कार. कई राजाओं का, कई पीढ़ियों का और समस्त विश्व के राम भक्तों का सदियों से अधूरा सपना आज साकार होता दिख रहा है। कई सालों के वनवास के बाद आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का पुनर्निर्माण हो रहा है, शीलन्यास हो रहा है। इसका बहुत बड़ा श्रेय माननीय लालकृष्ण अडवाणी जी को जाता है, क्यों के उन्होंने इस मुद्दे को लेकर रथ यात्रा करके पूरे भारत में जनजागृति की थी, और श्रेय माननीय बालासाहेब ठाकरे जी को भी जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम लोगों की मौजदूगी में हो रहे भूमि पूजन समारोह पर खुशी जाहिर करते हुए लता मंगेशकर ने लिखा, ”आज इस शीलान्यास का बहुत बड़ा आयोजन हो रहा है उसमें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, आरएसएस के सरसंघ चालक माननीय मोहन भागवत जी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी और राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी और कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित होंगे। आज भले ही कोरोना की वजह से लाखों रामभक्त वहां पहुंच नहीं पाएंगे परंतु उनके मन और ध्यान श्रीराम के चरणों में ही होंगे। मुझे ख़ुशी है की ये समारोह माननीय नरेंद्रभाई के कर कमलों से हो रहा है। आज मैं, मेरा परिवार और पूरा संसार बहुत खुश है और मानो आज हर धड़कन हर सांस कह रही है जय श्रीराम।’

Share:

भारत की दिव्यता और दर्शन में हैं राम : नरेन्द्र मोदी

Wed Aug 5 , 2020
अयोध्या । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां राम मन्दिर भूमिपूजन के बाद अपने सम्बोधन की शुरुआत जय सिया राम के साथ प्रारंभ की। उन्होंने कहा कि आज इस जय घोष की गूंज पूरे विश्व में है। सभी देश वासियों, भारत भक्तों को और राम भक्तों को कोटि-कोटि बधाई। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved