उज्जैन। त्यौहार के दौरान नगर निगम की राजस्व वसूली टीम बाजारों में सुबह से देर रात तक घूम रही है। गंदगी करने वाले दुकानदारों की जुर्माना रसीद काटी जा रही है। इसमें पिछले साल का रसीद कट्टा इस्तेमाल किया जा रहा है और जिस पर जुर्माना ठोका जा रहा है उसे भी रसीद की कार्बन कॉपी दी जा रही है। नगर निगम के ही कर्मचारी विभाग को इस तरह खुले तौर पर गड़बड़ी कर राजस्व की हानि पहुंचा रहे हैं।
दीपावली पर्व को देखते हुए बाजारों में हजारों दुकानें लगी है। व्यवसायिक क्षेत्रों में स्वच्छता बनी रहे और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम का पालन हो सके, इसके लिए नगर निगम की टीम बाजारों में घूम रही है। कल फ्रीगंज क्षेत्र में नगर निगम की टीम ने न्यू बाईक पाइंट पर जाकर कचरा फैलाने पर 100 रुपए का जुर्माना किया और दुकानदार को रसीद बुक क्रमांक 17 व रसीद क्रमांक 96 की कार्बन कॉपी रसीद कट्टे से फाड़कर दी। रसीद पर लगी नगर निगम की मुहर पर वर्ष 2020-2021 लिखा हुआ था।
जबकि जुर्माना वसूली की दिनांक 21-10-2022 अंकित थी। दुकानदारों का कहना है कि उन्हें जुर्माने की ओरिजनल रसीद नहीं दी जा रही है और एक-दो साल पुराना रसीद कट्टा इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे भ्रष्टाचार की आशंका है। उल्लेखनीय है कि कुछ साल पहले भी नगर निगम के वसूली विभाग में नकली रसीद कांड सामने आया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved