इंदौर (Indore)। इंदौर सहित पूरे प्रदेश में इस साल बारिश की बेरुखी का दौर चल रहा है। अच्छी बारिश के लिए प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान आज उज्जैन में भगवान महाकाल की विशेष पूजा भी कर रहे हैं। इससे समझा जा सकता है कि हालात अच्छे नहीं हैं। इसे आकंड़ों में देखने पर स्थिति और स्पष्ट हो जाती है। पिछले साल अब तक इंदौर सालाना बारिश के कोटे से आगे निकल चुका था, लेकिन इस साल पिछले साल की तुलना में 14.6 इंच कम बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 6 सितंबर से इंदौर सहित प्रदेश में एक बार फिर अच्छी बारिश का दौर देखने को मिलेगा। इसी संभावना से सभी की उम्मीदें जुड़ी हुई हैं।
मौसम विभाग के अनुसार इंदौर में मानसून के दौरान औसत 37.5 इंच बारिश होती है। यह शहर का बारिश का सालाना कोटा भी माना जाता है। पिछले साल आज, यानी 4 सितंबर की सुबह तक इंदौर में कुल 39.3 इंच बारिश हो चुकी थी, जबकि इस साल बारिश का आंकड़ा 24.7 इंच तक ही पहुंचा है। यानी अब तक पिछले साल की तुलना में शहर में 14.6 इंच कम बारिश हुई है। सालाना बारिश के औसत आंकड़े से तुलना करें तो पिछले साल अब तक शहर में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी थी। इसे देखते हुए स्थिति चिंताजनक बनती जा रही है।
पिछले 10 सालों की सबसे कम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार इस साल न सिर्फ पिछले साल की अपेक्षा कम बारिश देखने को मिल रही है, बल्कि ये पिछले 10 सालों की सबसे कम बारिश है। पिछले 10 सालों में 1 जून से 4 सितंबर तक कुल औसत 32.7 इंच बारिश रिकार्ड की गई है। इस तरह इंदौर इस साल पिछले 10 सालों की औसत बारिश से भी अब तक 8 इंच पीछे चल रहा है।
सिर्फ देपालपुर औसत और पिछले साल से आगे
जिले की बात करें तो देपालपुर और सांवेर में इंदौर शहर की अपेक्षा ज्यादा बारिश हुई है। देपालपुर तो सालाना औसत बारिश के साथ ही पिछले साल हुई बारिश के आंकड़े को भी पार कर चुका है। देपालपुर में इस साल अब तक 41.3 इंच बारिश रिकार्ड की जा चुकी है, जबकि पिछले साल यहां अब तक 35.3 इंच बारिश ही हुई थी। इस तरह देपालपुर जिले के औसत के साथ ही पिछले साल हुई बारिश के आंकड़े से भी आगे है। वहीं सांवेर में भी 32.4 इंच बारिश के साथ स्थिति ठीक है।
एक नजर पिछले वर्ष अब तक हुई बारिश पर
मौसम केंद्र इस वर्ष पिछले वर्ष 10 सालों का औसत
इंदौर 24.7 39.3 32.7
महू 25.6 28.2 28.5
सांवेर 32.4 30.8 29.1
देपालपुर 41.3 35.3 35.3
गौतमपुरा 25.5 26.9 30.5
हातोद 23.8 – –
कुल औसत 28.9 32.1 31.2
(जानकारी मौसम विभाग के अनुसार, आंकड़े इंच में)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved