• img-fluid

    बीते सप्ताह टॉप 10 में 5 कंपनियों का मार्केट कैप 30,737.51 करोड़ रुपये घटा, RIL को सबसे ज्यादा नुकसान

  • August 21, 2022

    मुंबई. शेयर बाजार (Share Market) में पिछले सप्ताह शीर्ष 10 में पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 30,737.51 करोड़ रुपये घट गया, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को सबसे अधिक नुकसान हुआ. बीते सप्ताह में सेंसेक्स 183.37 अंक या 0.30 फीसदी चढ़ा. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) का बाजार पूंजीकरण 12,883.7 करोड़ रुपये घटकर 17,68,144.77 करोड़ रुपये रह गया.

    इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज(Tata Consultancy Services), आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस में गिरावट हुई. दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) लाभ में रहे.



    टीसीएस का मार्केट कैप घटा
    भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 9,147.73 करोड़ रुपये गिरकर 4,64,436.79 करोड़ रुपये रह गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मूल्यांकन 5,323.92 करोड़ रुपये घटकर 12,38,680.37 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 2,922.03 करोड़ रुपये घटकर 6,05,807.09 करोड़ रुपये रह गया.

    एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप बढ़ा
    बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 460.13 करोड़ रुपये घटकर 4,42,035.99 करोड़ रुपये रह गया. दूसरी तरफ हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 9,128.17 करोड़ रुपये बढ़कर 6,18,894.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी बैंक ने 4,835.37 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की और इसका बाजार पूंजीकरण 8,30,042.72 करोड़ रुपये हो गया.

    एलआईसी का बाजार पूंजीकरण 2,308.62 करोड़ रुपये बढ़कर 4,33,768.34 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 1,916.08 करोड़ रुपये बढ़कर 4,47,675.98 करोड़ रुपये हो गया.

    सेंसेक्स पिछले हफ्ते फिर से 60 हजारी बना
    बीते हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 183.37 अंक (0.30 फीसदी) की बढ़त के साथ 59,646.15 पर बंद हुआ है. इसी तरह पिछले सप्ताह निफ्टी भी 50 60.50 अंक (0.34 फीसदी) की बढ़त के 17,758.5 पर बंद हुआ. पिछले सप्‍ताह के दौरान सेंसेक्‍स 60,000 का आंकड़ा पार किया और निफ्टी भी 18,000 के करीब पहुंच गया. बीएसई मिड-कैप बीते हफ्ते 1 फीसदी चढ़ा.

    विदेशी निवेशकों की वापसी
    एनएसडीएल (NSDL) के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने 1 अगस्त से 19 अगस्त के बीच इंडियन मार्केट में 44,481 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे हैं. किसी एक महीने में यह विदेशी निवेशकों की इंडियन मार्केट में यह सबसे बड़ी खरीदारी है. इस अवधि में डेट मार्केट (Debt Market) में भी विदेशी निवेशकों ने निवेश किया है, लेकिन वह शेयरों के मुकाबले काफी कम है.

    Share:

    जिम्बाब्वे ने 19 महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ किया केंद्रीय अनुबंध

    Sun Aug 21 , 2022
    हरारे। जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) ने 2022/23 सत्र के लिए महिला क्रिकेटरों (women cricketers) के केंद्रीय अनुबंध की घोषणा कर दी है। राष्ट्रीय महिला टीम की कप्तान मैरी-ऐनी मुसोंडा, उपकप्तान जोसेफिन नकोमो (Captain Mary-Anne Musonda, Vice-Captain Josephine Nkomo) और चिपो मुगेरी-तिरिपानो को ग्रेड ए श्रेणी में शामिल किया गया है। जिम्बाब्वे क्रिकेट के निदेशक हैमिल्टन मसाकाद्जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved