img-fluid

बीते सप्ताह इमामी ने 3.81 और नेस्ले ने 2.82 प्रतिशत रिटर्न निवेशकों को दिया

October 25, 2020

मुम्बई। बीते सप्ताह कंपनियों ने डिमांड में ग्रोथ के चलते शानदार रिकवरी दिखाई है। बीएसई एफएमसीजी इंडेक्स में शामिल कंपनियों ने बीते कारोबारी सप्ताह में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। इसमें इमामी के शेयरों ने 3.81 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया ने 2.82 प्रतिशत और आईटीसी ने 2.99 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

हफ्ते भर में बीएसई में रियल्टी शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसमें सबसे ऊपर गोदरेज प्रॉपर्टी का शेयर है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट को 7 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की खबर के बाद आदित्य बिरला के शेयरों में भी शानदार तेजी रही।

बीएसई में कई शेयरों ने निवेशकों को निराश भी किया है। परसिस्टेंट सिस्टम के शेयरों में 9 प्रतिशत की गिरावट रही। एसबीआई कार्ड्स में भी 8 प्रतिशत की गिरवट रही है। ब्रिटानिया और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 7-7 प्रतिशत की गिरावट रही थी। ल्युपिन और टीवीएस मोटर के शेयरों में भी 4-4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी आईटी इंडेक्स में शामिल चुनिंदा शेयरों ने इस हफ्ते निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इसमें माइंडट्री ने 4.83 प्रतिशत, इंफोसिस, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा ने 3-3 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। हालांकि, निफ्टी इंडेक्स का प्रदर्शन फ्लैट ही रहा है। आईटी शेयरों ने कारोबारी महीने में भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। इसमें एलएंडटी इंफोटेक के शेयर ने निवेशकों को 25 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसके अलावा दिग्गज टीसीएस ने 8.89 प्रतिशत और इंफोसिस ने 10 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

नीतीश कुमार की विदाई तय : चिराग

Sun Oct 25 , 2020
पटना । लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने एक बार फिर से कहा है कि विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी जदयू से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीतेगी। चिराग पासवान ने कहा कि इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विदाई तय है। चिराग ने आगे कहा कि बिहार में इस बार लोजपा और भाजपा की सरकार बनेगी। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved