img-fluid

बीते सप्ताह बीएसई की शीर्ष 10 में से छह का बाजार मूल्यांकन 78,274.58 करोड़ गिरा

August 16, 2020

नई दिल्ली। बीते सप्ताहांत बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) में सूचीबद्ध 10 शीर्ष में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में 78,274.58 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई।

बीते सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन घट गया। दूसरी ओर इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी दर्ज हुई।

बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 20,666.46 करोड़ रुपये घटकर 13,40,213.50 करोड़ रुपये पर आ गया। टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 19,700.02 करोड़ रुपये घटकर 8,41,453.51 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 17,294.12 करोड़ रुपये घटकर 2,88,544.43 करोड़ रुपये रह गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 8,634.6 करोड़ रुपये घटकर 5,10,792.18 करोड़ रुपये पर आ गई। कोटक महिंद्रा बैंक का मूल्यांकन 6,728.15 करोड़ रुपये घटकर 2,58,855.93 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का 5,251.77 करोड़ रुपये घटकर 5,68,867.60 करोड़ रुपये रह गया।

इसके विपरीत एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 12,609.98 करोड़ रुपये बढ़कर 3,21,014.11 पर पहुंच गया। आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 2,338.16 करोड़ रुपये बढ़कर 2,34,090.06 करोड़ रुपये और इन्फोसिस की 1,171.31 करोड़ रुपये बढ़कर 4,06,123.91 करोड़ रुपये रही। आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 604.97 करोड़ रुपये बढ़कर 2,41,787.95 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बीते हफ्ते बीएसई के शीर्ष 10 कंपनियां का बाजार मूल्यांकन

रिलायंस इंडस्ट्रीज-13,40,213.50 करोड़ रुपये

टीसीएस-8,41453.51 करोड़ रुपये

एचडीएफसी बैंक-5,68,867.60 करोड़ रुपये

हिंदुस्तान यूनिलीवर-5,10,792.18 करोड़ रुपये

इन्फोसिस-4,06,123.91 करोड़ रुपये

एचडीएफसी-3,21,014.11 करोड़ रुपये

भारती एयरटेल-2,88,544.43 करोड़ रुपये

कोटक महिंद्रा बैंक-2,58,853.98 करोड़ रुपये

आईटीसी-2,41,787.95 करोड़ रुपये

आईसीआईसीआई बैंक-2,34,090.06 करोड़ रुपये

उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 163.23 अंक या 0.42 प्रतिशत के नुकसान में रहा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मैनचेस्टर सिटी को 3-1 से हराकर ल्योन चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में

Sun Aug 16 , 2020
लिस्बन। ल्योन ने रविवार को यहां मैनचेस्टर सिटी को 3-1 से हराकर चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस जीत के बाद, ल्योन सेमीफाइनल में बायर्न म्यूनिख का सामना करेगा,जिसने बार्सिलोना को 8-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। क्वार्टर फाइनल मैच में रूडी गार्सिया ने उसी टीम को मैदान में उतारने का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved