img-fluid

बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 2.6 प्रतिशत और निफ्टी में 2.41 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई

October 31, 2020

मुम्बई। बीते 30 अक्टूबर को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 1,071.43 अंक या 2.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,614.07 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी -50 , 287.95 अंक या 2.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,642.40 के स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई का स्मॉल-कैप इंडेक्स बीते हफ्ते 1.6 प्रतिशत गिरा। जीई पावर इंडिया, सोनाटा सॉफ्टवेयर, हिमात्सिंगका सीड, ग्लोबस स्पिरिट्स, इंडियाबुल्स इंटीग्रेटेड सर्विसेज, जयप्रकाश पावर वेंचर्स, इंडो काउंट इंडस्ट्रीज में 12 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई, जबकि एचबीएल पावर सिस्टम्स, कार्बोरंडन यूनिवर्सल, ओनमोबाइल ग्लोबल, गाटी, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस और गुफिक बायोसाइंसेस रोज़ी 13 प्रतिशत से अधिक चढ़े।

समाप्त हुए सप्ताह के दौरान बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.48 प्रतिशत नीचे रहा। फेडरल बैंक, एमएंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज, भारत फोर्ज और फ्यूचर रिटेल मेें सबसे ज्यादाा गिरावट रही।जबकि लाभ देने वाले में अदानी ग्रीन एनर्जी, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट,अदानी एंटरप्राइजेज औरसीआरआईएसआईएल थे।

बीएसई के लार्ज-कैप इंडेक्स मेंं इस हफ्ते 2.4 प्रतिशत की गिरावट रही।हिंदुस्तान जिंक, हीरो मोटोकॉर्प, वेदांता, ल्यूपिन और डीएलएफ बीएससी में टॉप लूजर रहे। जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले इंडिया, एवेन्यू सुपरमार्ट्स, श्री सीमेंट्स और अंबुजा सीमेंट्स टॉप गेनर रहे।

सेक्टर के मोर्चे पर, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 4.5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ अन्य सूचकांकों से नीचे आया, इसके बाद निफ्टी ऑटो (4 फीसद), निफ्टी मेटल (नीचे 4 फीसद), जबकि निफ्टी ऊर्जा सूचकांक 0.5 प्रतिशत ऊपर रहा।

अंतिम सप्ताह में, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 972.66 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,170.78 करोड़ रुपये के इक्विटी बेचे। हालांकि, अक्टूबर के महीने में एफआईआई ने 14,537.40 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे और डीआईआई ने 17,318.44 करोड़ रुपये के इक्विटी बेचे।

साप्ताहिक आधार पर, भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 51 पैसे का नुकसान हुआ। 29 अक्टूबर को यह 74.11 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि 23 अक्टूबर को 73.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। उल्लेखनीय है कि 30 अक्टूबर को ईद उल मिलाद पर्व होने की वजह से घरेलू मुद्रा बाजार बंद रहा था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

पीपीई किट पर लिखा बेटी पढ़ाओ-बेटी बढ़ाओ

Sat Oct 31 , 2020
पीपीई किट पर मप्र सरकार का प्रचार, बदली जा रही पेकिंग भोपाल। मतदानकर्मियों के लिए आई पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट पर मप्र सरकार और शासन की कुछ योजनाओं का नाम होने पर निर्वाचन आयोग ने रातों-रात पेकिंग बदलवाने का काम शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने मतदान के दौरान कहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved