उज्जैन। कोरोना महामारी की पहली लहर में उज्जैन के बस ऑपरेटरों का 5 महीने का सरकार ने 9 करोड़ का टैक्स माफ किया था। इस बार पूरे साल के टैक्स माफी की माँग हो रही है। अगर इसे मंजूरी मिलती है तो बस ऑपरेटरों के उज्जैन में 20 करोड़ माफ हो जाएंगे।
कोरोना महामारी की पहली लहर में 5 महीने बसों के पहीये थमे रहे थे, तब ऑपरेटरों की मांग पर राज्य शासन ने उज्जैन शहर के 300 बस ऑपरेटरों के 9 करोड़ रुपए टैक्स के माफ किए थे। दूसरी लहर में फिर से जिले की यात्री बसें कई महीनों खड़ी रहीं। अनलॉक के बाद भी सवारियाँ नहीं बैठने से कई बसें खड़ी हुई हैं। जिला बस ऑपरेटर एसोसिएशन की माँग है कि सरकार पूरे साल का टैक्स माफ करे। अगर उज्जैन के 300 बस ऑपरेटरों का पूरे साल का टैक्स जोड़ा जाए तो यह लगभग 20 करोड़ होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved