img-fluid

साल का अंतिम दुर्लभ पुष्य नक्षत्र आज, जानिए शुभ योग

December 22, 2021

ज्‍योतिष (Astrology) के अनुसार इस साल का आखिरी पुष्य नक्षत्र 22 (Pushya Nakshatra 22) दिसंबर यानि आज बहुधवार को है। आज का दिन बुध पुष्य योग बना रहा है। खरीदारी के शुभ योग बन रहे हैं, हालांकह इस समय खरमास भी चल रहा है, फिर इस पुष्य नक्षत्र में किसी भी शुभ काम के लिए खरीदारी करने की मनाही नहीं है। ज्योतिष ग्रंथों के मुताबिक पूरे साल कभी भी शुभ योगों में खरीदारी की जा सकती है।



ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक आज बुध-पुष्य योग के अलावा इंद्र और मातंग योग भी बन रहे हैं। जिस कारण पूरा दिन खरीदारी के लिए शुभ है. इसके अलावा शनि, चंद्रमा और मंगल अपनी ही राशि में रहने वाले हैं। इसके साथ ही धनु राशि में बुध और सूर्य के होने से बुधादित्य योग भी पूरी दिन रहने वाला है। इसके अलावा बुध-पुष्य से बने इस दुर्लभ योग निवेश के लिए फायदेमंद माना जा रहा है। इस योग में किया गया निवेश अधिक समय तक लाभ देने वाला माना जा रहा है। ज्योतिष के मुताबिक पुष्य 8वां नक्षत्र है. ज्योतिष शास्त्र में इस नक्षत्र को बेहद खास महत्व दिया गया है. माना जाता है कि इस नक्षत्र में खरीदा गया कोई भी सामान लंबे समय तक टिकता है. साथ ही सुख समृद्धि भी देता है। वहीं अब अगला पुष्य नक्षत्र 18 जनवरी, मंगलवार को रहेगा।



बुधवार के दिन बना पुष्य नक्षत्र का दुर्लभ योग घर-परिवार के लिए भी अच्छा माना जा रहा है। दरअसल घर-परिवार के लिए खरीदे जाने वाले हर सामान शुभफलदायी साबित होता है। इसके अलावा बुध-पुष्य नक्षत्र में खरीदारी करना लाभदायक होता है। साथ ही इससे घर-परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ेती है। बुध-पुष्य नक्षत्र में सोना, चांदी, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर आदि वस्तुएं खरीदने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ती है। इसके अलावा इस शुभ योग में चांदी, तांबा से बनी चीजों की खरीदारी सुख-समृद्धि कारक माना गया है।

Share:

चुप नहीं हो रहा था बॉयफ्रेंड, बस इसलिए महिला ने दे दिया जहर!

Wed Dec 22 , 2021
फ्लोरिडा। अमेरिका के फ्लोरिडा(Florida of America) में एक महिला ने अपने ही बॉयफ्रेंड को जहर (Woman poisons her own boyfriend) दे दिया. ऐसा उसने इसलिए किया क्योंकि वह उससे बहुत ज्यादा परेशान (worried) हो गई थी. उसे चुप करवाने के लिए महिला ने उसे जहर ही दे डाला. 54 वर्षीय इस महिला का नाम एल्विस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved