उज्जैन। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात इस साल की सबसे गर्म रात साबित हुई। बीती रात न्यूनतम तापमान चढ़कर 23 डिग्री तक पहुँच गया। पिछले 5 दिनों से दिन का तापमान भी 41 डिग्री से ऊपर चल रहा है। इस बीच अघोषित बिजली कटौती जारी है और इससे लोग परेशान हो रहे हैं। पिछले एक हफ्ते से सूरज की तपन 40 डिग्री को पार कर चुकी है। दोपहर के समय गर्म हवाएं और गर्मी बढ़ा रही है। अप्रैल महीने में कल रविवार का दिन भी गर्मी से भरा रहा। दिन का तापमान 41 डिग्री दर्ज हुआ था और इसके एक दिन पहले तापमान 42.2 डिग्री तक पहुँच गया था।
शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री था लेकिन बीती रात यह बढ़कर 23 डिग्री तक पहुँच गया और बीती रात गर्मी के इस सीजन की अब तक की सबसे गर्म रात साबित हुई। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में एक से डेढ़ डिग्री की बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना है। इस बार मई की गर्मी नए रिकार्ड स्तर पर जाने की संभावना है। यानी लोगों को अगले माह भी सूरज की तपन से भी दो चार होना पड़ेगा। तपन के इस दौर में राहत पाने के लिए लोग बिजली उपकरणों पंखें, कूलर, एसी का सहारा ले रहे हैं, लेकिन सुबह, शाम, रात, दोपहर के समय बिजली की ट्रीपिंग के चलते आधा-आधा दिन में कई बार बत्ती गुल हो रही है तो कई क्षेत्रों में अघोषित रूप से दो से तीन घंटे की बिजली कटौती जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved