इन्दौर। शहर के आसमान से बादल छंटते ही सूरज के तेवर तेज हो गए हैं। कल पहली बार दिन का पारा 41 डिग्री के आगे निकला और रात का 29 डिग्री पर जा पहुंचा। इसके साथ ही कल के दिन और रात मौसम के सबसे गर्म दिन और रात बन गए। गर्मी का यह सिलसिला यहीं नहीं थमने वाला आने वाले सात दिनों में गर्मी में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और दिन का तापमान 43 डिग्री तक जाएगा। मौसम साफ होते ही सूरज आग बरसाने लगा है और सूरज ढलने के बाद भी गर्म हवाएं चल रही हैं, जिससे शाम और रात को भी गर्मी से राहत का अहसास नहीं हो रहा है। विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री और परसो की अपेक्षा 1.4 डिग्री ज्यादा था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री और परसो रात की अपेक्षा 2.2 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान हवाओं की दिशा दक्षिण-पश्चिमी रही और अधिकतम गति 50 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची।
8 मई को 40.8 डिग्री पर पहुंचा था पारा
मौसम विभाग के मुताबिक इस साल कल से पहले सर्वाधिक तापमान 8 मई को रिकार्ड किया या था, जब तापमान 40.8 डिग्री पर पहुंचा था। इसके बाद से मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच बना रहा। कल पहली बार यह 41 डिग्री के आगे निकला है।
पिछले 10 सालों से कम गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार अभी इंदौर में पिछले 10 सालों की अपेक्षा कम गर्मी पड़ी है। पिछले 10 सालों में 2016 सबसे ज्यादा गर्म रहा है। इस दौरान 19 मई को अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री तक पहुंचा था, वहीं 2021 में सबसे कम अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री रिकार्ड किया गया था, जिसका रिकार्ड 8 मई को ही टूट चुका है, वहीं मई माह में सर्वाधिक गर्मी का रिकार्ड अब से 30 साल पहले 31 मई 1994 को पारा बना था, जब पारा 46 डिग्री पर जा पहुंचा था। इस साल पारे के 43 डिग्री तक जाने का अनुमान है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved