उज्जैन। कल शाम फिर दो घंटे झमाझम बारिश हुई। इसके चलते इतने समय में दो इंच के करीब पानी बरस गया। झमाझम बारिश के कारण निचले इलाकों की कई बस्तियों में लोगों के घरों में पानी घुस गया। जूना सोमवारिया, केडीगेट, भार्गव मार्ग, नई सड़क, छत्रीचौक और गदा पुलिया क्षेत्र में तो लोगों के गले तक सड़कों पानी जमा हो गया। इंतजार के बाद इस बार शनिवार से मानसून मेहरबान हुआ है। इस दिन भी शाम 7 बजे से लेकर रात 11 बजे तक अच्छा पानी बरसा था और 1 इंच बरसात हो गई थी। कल शाम फिर से वही स्थिति बनी और 6 बजे से लेकर रात 8 बजे तक तेज हवाओं के साथ झमाझम बरसात हुई। वेधशाला में कल शाम 5 बजे से लेकर आज सुबह 8 बजे तक 49 मिमी अर्थात 1.92 इंच पानी बरस गया। बीते दो दिन में इस सीजन में बारिश का आंकड़ा 3 इंच के लगभग पहुँच गया।
कल हुई तेज बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालत यह रही कि जूना सोमवारिया, केडीगेट, भार्गव मार्ग, नई सड़क, छत्रीचौक और गदा पुलिया क्षेत्र सहित आगर रोड की कई कॉलोनियों और इंदिरानगर, पटेल नगर क्षेत्र में भी लोगों के घरों में पानी घुस गया। वह तो गनीमत रही कि दो घंटे में बरसात थम गई। अन्यथा स्थिति और खराब हो सकती थी। इधर सड़कों पर भी तेज बारिश के कारण पानी जमा हो गया था। जूना सोमवारिया और नई सड़क तथा लोहे के पुल क्षेत्र में सड़कों पर ही 3 से 4 फीट पानी जमा हो गया था। दो घंटे की जोरदार बरसात के कारण शहर में आवागमन करीब-करीब थम सा गया था।
महाकाल के आसपास निर्माण क्षेत्रों में भरा पानी
महाकाल विस्तारीकरण योजना के तहत हरिफाटक ब्रिज की चौथी शाखा वाली साईड से लेकर चारधाम मंदिर क्षेत्र और इधर बेगमपुरा क्षेत्र में भी चारों ओर पानी जमा हो गया। जलजमाव के कारण महाकाल विस्तारीकरण योजना के तहत चल रहे निर्माणाधीन कार्यस्थलों पर चारों ओर पानी जमा हो गया। कई आधे-अधूरे बनाए गए चेम्बर और आधार पानी में डूबे नजर आए। चारधाम मंदिर से लेकर हरिफाटक ब्रिज की चौथी शाखा तक 3 महीने पहले टाटा कंपनी ने जो सड़क खोदी थी वह सड़क भी कल दो घंटे की बरसात में तालाब में तब्दील हो गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved