• img-fluid

    इन्दौर की कल की रात रही मौसम की दूसरी सबसे ठंडी रात पारा 16.8 डिग्री पर पहुंचा

  • November 13, 2024

    • इससे पहले 24 अक्टूबर को इस स्तर तक पहुंचा था पारा
    • तापमान अब भी सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा, आने वाले दिनों में होगी और गिरावट

    इन्दौर (Indore)। शहर में ठंड धीरे-धीरे जोर पकड़ रही है। कल रात पारा 16.8 डिग्री पर पहुंच गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे निचला स्तर था। हालांकि इससे पहले 24 अक्टूबर की रात भी तापमान इस स्तर तक पहुंचा था, जिसके कारण कल की रात इस मौसम की दूसरी और नवंबर की पहली सबसे ठंडी रात बन गई। हालांकि यह तापमान अब भी सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है और दिन का तापमान घटने की उम्मीद है।


    विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री रहा, जो सामान्य होने के साथ ही परसों के बराबर था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा, लेकिन परसों रात की अपेक्षा 0.1 डिग्री कम था। इस दौरान हवाओं की दिशा उत्तर-पूर्वी रही और अधिकतम रफ्तार 11 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले कुछ दिनों में थोड़ी गिरावट के साथ तापमान ऐसा ही रहेगा। 18 नवंबर के बाद दिन और रात के तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी।

    Share:

    इंदौर प्राधिकरण ने ही अब तक बचाई जनता की जमीन

    Wed Nov 13 , 2024
    योजना 171 की संस्थाओं पर भूमाफिया ने डाली डकैतियां… अगर जमीनें पहले छूट जाती तो किसी पीडि़त को नहीं मिलते भूखंड और तन जाते होटल-हॉस्पिटल के साथ शॉपिंग मॉल प्राधिकरण से एनओसी न मिलने के कारण ही मंजूर नहीं हो सके अभिन्यास, जेबी संस्थाओं का भी किया इस्तेमाल, कई जमीनें प्रशासन ने सरेंडर भी करवार्इं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved