• img-fluid

    पिछले माह इंदौर की ढाई सौ उड़ानें घटीं फिर भी बढ़ गए 24 हजार यात्री

  • March 03, 2022

    • यात्रियों की कमी के चलते एयर लाइंस ने कम की उड़ानें, लेकिन कोरोना का असर कम होने से फिर बढऩे लगे यात्री

    इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर की एविएशन इंडस्ट्री (aviation industry) एक बार फिर तरक्की की उड़ान भरना शुरू कर चुकी है। कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) के कारण यात्री कम होने पर एयर लाइंस ने कई उड़ानों को बंद कर दिया, लेकिन फरवरी में कोरोना का असर कमजोर पड़ते ही कम उड़ानें होने के बाद भी शहर से यात्री संख्या में काफी इजाफा हुआ है। जनवरी की अपेक्षा फरवरी में 247 उड़ानें घट गईं, इसके बाद भी जनवरी की अपेक्षा फरवरी में इंदौर से यात्री संख्या में 24 हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई और कुल 1.44 लाख यात्रियों ने इंदौर से सफर किया।

    यह खुलासा एयरपोर्ट अथारिटी (airport authority) द्वारा हाल ही में तैयार की गई फरवरी की उड़ानों और यात्रियों की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी माह में इंदौर से कुल 1254 उड़ानों का संचालन हुआ। इन उड़ानों से कुल 144358 यात्रियों ने सफर किया, जबकि दिसंबर अंत में आई कोरोना की तीसरी लहर और कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान के डर के कारण जनवरी में यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आई थी। जनवरी में इंदौर से 1501 उड़ानों का संचालन हुआ था, जिनसे 120032 यात्रियों ने ही सफर किया था। इस तरह जनवरी से फरवरी की तुलना करें तो फरवरी में 247 कम उड़ानें संचालित हुईं, लेकिन यात्री संख्या में 24326 की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

    तीसरी लहर का असर कम होते ही बढऩे लगे यात्री
    यात्री संख्या बढऩे का सबसे बड़ा कारण कोरोना की तीसरी लहर का बिना किसी घातक परिणामों के लगभग खत्म हो जाना है। इस लहर और नए वैरिएंट को देखते हुए ही भारत सहित विश्व के ज्यादातर देशों ने एक बार फिर हवाई यात्रियों के लिए कई सख्त नियम लागू कर दिए थे। भारत में भी कई राज्यों ने बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना की जांच तक अनिवार्य कर दी थी। इसे देखते हुए जनवरी में यात्री संख्या काफी कम हो गई थी, लेकिन फरवरी में तीसरी लहर का असर लगभग खत्म होने पर यात्रियों की संख्या में एक बार फिर बढ़ोतरी होना शुरू हो गई है, जो मार्च में भी लगातार जारी है।


    फरवरी में रोजाना पांच हजार से ज्यादा यात्रियों ने किया सफर
    फरवरी के 28 दिनों में इंदौर से कुल 144358 यात्रियों ने सफर किया है। इस तरह औसत रोजाना 5155 से ज्यादा यात्रियों ने इंदौर से सफर किया है। इस दौरान रोजाना करीब 45 उड़ानों का संचालन हुआ, जबकि जनवरी में रोजाना की यात्री संख्या 3900 से भी कम थी। फरवरी एयर लाइंस के लिए भी यह बड़े फायदे के रूप में सामने आया, जब कम उड़ानों के बावजूद उन्हें जनवरी की अपेक्षा कहीं ज्यादा यात्री मिले। इसे देखते हुए ही मार्च में उड़ानों को फिर से बढ़ाया जा रहा है।

    इस माह फिर दो लाख यात्रियों का आंकड़ा हो सकता है पार
    एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि जैसे की फरवरी में कम उड़ानों के बाद भी यात्री संख्या बढ़ी है, जिसे देखते हुए 1 मार्च से सभी एयर लाइंस ने अपनी बंद की गई उड़ानों को दोबारा शुरू कर दिया है। इसे देखते हुए उम्मीद है कि मार्च में एक बार फिर दिसंबर की तरह उड़ानों की संख्या दो हजार के पार और यात्रियों का आंकड़ा 2 लाख के पार पहुंचेगा।

    दो माह बाद उड़ानों का आंकड़ा फिर 60 के पार
    ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि दिसंबर में इंदौर से पिछले 20 माह के सर्वाधिक यात्रियों ने सफर किया था। जनवरी में इसमें गिरावट आने के बाद फरवरी में भी उड़ानों की संख्या कम ही रही, लेकिन बढ़ती यात्री संख्या को देखते हुए सभी एयर लाइंस ने जनवरी और फरवरी में बंद की अपनी ज्यादातर उड़ानों को 1 मार्च से ही दोबारा शुरू कर दिया है। इसके साथ ही इंदौर से एक बार फिर उड़ानों की संख्या 60 के पार हो चुकी है। आज भी इंदौर से 64 उड़ानों का संचालन होगा। अभी सिर्फ चंडीगढ़ और चेन्नई की उड़ानें बंद हैं। ये भी 27 मार्च से दोबारा शुरू हो जाएंगी।

    एक नजर पिछले तीन माह में यात्रियों और उड़ानों पर
    माह यात्री उड़ानें
    दिसंबर 213883 2028
    जनवरी 120032 1501
    फरवरी 144358 1254

    Share:

    निगम के 35 राजस्व अधिकारियों की होगी जांच

    Thu Mar 3 , 2022
    सम्पत्ति कर और जल कर की कम वसूली को लेकर जारी हुए निर्देश इंदौर। सम्पत्ति कर और जल कर के मामलों में कम वसूली को लेकर 35 राजस्व अधिकारी जांच की चपेट में आ गए हैं। इनके खिलाफ अपर आयुक्त ने यह पता लगाने को कहा है कि पिछले दो सालों की अवधि में वसूली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved