नई दिल्ली(New Delhi) । इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (England and West Indies)के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज(three test match series) का पहला मुकाबला ‘क्रिकेट का मक्का’ (The match is the Mecca of cricket)कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान(Lord’s Grounds) पर खेला जा रहा है। यह मैच इंग्लैंड के लीजेंड गेंदबाज जेम्स एंडरसन के करियर का आखिरी मैच होने वाला है क्योंकि 30 जुलाई को 42 साल के होने वाले एंडरसन लॉर्ड्स टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। बतौर तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 701 विकेट लेने वाले एंडरसन के आखिरी मैच को डेब्यूटेंट गस एटकिंसन ने यादगार बनाने की कोशिश की। टेस्ट क्रिकेट की अपनी पहली ही पारी में इस तेज गेंदबाज ने 7 विकेट चटकाकर कोहराम मचाया। यह इंग्लैंड के लिए डेब्यू पारी में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। गस एटकिंसन की इस कातिलाना गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड वेस्टइंडीज को पहली पारी में 121 रनों पर समेटने में कामयाब रहा।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने ओवरकास्ट कंडीशन का जमकर फायदा उठाया। जेंम्स एंडरसन और क्रिस वोक्स ने गेंदबाजी का आगाज किया, मगर जैसे ही गस एटकिंसन की एंट्री हुई तो वेस्टइंडीज की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। गस एटकिंसन ने 12 ओवर में 45 रन खर्च कर 7 विकेट चटकाए, इस दौरान उन्होंने 5 मेडन ओवर डाले। वहीं जेम्स अंडरसन, क्रिस वोक्स और कप्तान बेन स्टोक्स को 1-1 सफलताएं मिली। इंग्लैंड की इस कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सका।
7/37 – जॉन फेरिस बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 1892
7/43 – डोमिनिक कॉर्क बनाम वेस्टइंडीज, लॉर्ड्स, 1995
7/45 – गस एटकिंसन बनाम वेस्टइंडीज, लॉर्ड्स, 2024*
7/46 – जॉन लीवर बनाम भारत, दिल्ली, 1976
7/49 – एलेक बेडसर बनाम भारत, लॉर्ड्स, 1946
मेहमानों को 121 रनों पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 40 ओवर बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने तीन विकेट के नुकसान पर 189 रन बोर्ड पर लगाए। जैक क्रॉली शतक से चूक गए, वह 76 रन बनाकर आउट हुए। दिन का खेल खत्म होने तक जो रूट के साथ हैरी ब्रूक क्रीज पर मौजूद हैं। वेस्टइंडीज के लिए जेडन सील्स ने दो तो जेसन होल्डर ने अभी तक 1 विकेट चटकाई है। दूसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम दबाव में होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved