img-fluid

इस साल जून माह में होने वाले हज के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2024

January 08, 2024


जोधपुर । इस साल जून माह में होने वाले (To be Held in June this Year) हज के लिए (For Hajj) ऑनलाइन आवेदन भरने की (To fill Online Application) अंतिम तिथि (Last Date) 15 जनवरी 2024 है (Is 15th January 2024) ।


ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी जोधपुर जिला इकाई के अध्यक्ष हाजी सैयद आरिफ अली ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हज करने के इच्छुक जिन्होंने पहले कभी हज कमेटी के माध्यम से हज नहीं किया है यह आवेदन देने के पात्र होंगे । 70 वर्ष व उससे अधिक आयु के आवेदक तथा महिलाओं के समूह को आरक्षित श्रेणी में रखा गया । हज कमेटी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल हज यात्रा पर भारत से 1लाख 75 हजार 25 हज यात्री जाएंगे । पिछले साल भी इतने ही हज यात्री गए थे।

सोसायटी के सेक्रेटरी हाजी शहजाद अंसारी ने बताया कि प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो के अनुसार इस संबंध में दोनों देशों के बीच एक समझौता हुआ है। महिला एवं बाल कल्याण एवं अल्पसंख्यक मामलों की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और सऊदी अरब के हज एवं उमराह मामलों के मंत्री तौफीक बिन फैजान अल -रबिया ने जद्दा में इस द्वीपक्षीय हज एग्रीमेंट 2024 पर हस्ताक्षर किए 1लाख75 हजार 25 में,1 लाख 40 हजार 20 सीटें भारत में हज कमेटी को आरक्षित की गई है।

जबकि 35 हजार 5 सीटें हज ग्रुप ऑपरेटर की मार्फत जारी की जाएगी । समिति के अध्यक्ष हाजी सैयद आरिफ ने यह भी जानकारी दी । भारत सरकार ने एक डिजिटल इनिशिएटिव शुरू किया है, जिससे भारतीय हज यात्रियों को सभी जरूरी सूचनाएं मिल सकेगी । सऊदी अरब ने इसमें पूरी मदद करने का भरोसा दिलाया है । भारत सरकार ने मेहराम के बिना हज यात्रा करने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करने की भी पहल की है। इस्लाम में मेहराम वह पुरुष होता है। जो महिला का पति हो, या खून के रिश्तेदार में आता हो, पिछले साल 4000 से ज्यादा महिलाएं बिना मेहराम के हज करने गई थी । पिछले साल की तरह इस साल भी राजस्थान से जाने वाले हाजियों की जयपुर से फ्लाइट की व्यवस्था रहेगी।

Share:

विधायक पद की शपथ लेने के बाद दिल्ली जाने को लेकर कमलनाथ ने दिया बड़ा बयान

Mon Jan 8 , 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) ने विधानसभा चुनाव में जीत (victory in assembly elections) के करीब 36 दिन बाद सोमवार को विधायक पद की शपथ ली. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) इस बात की जानकारी खुद कमलनाथ ने पोस्ट शेयर करके दी. उन्होंने बताया कहा- आज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved