img-fluid

निवेश करनें का आखिरी मौका, आज से समाप्‍त हो रही SBI की यह खास योजना

September 14, 2021

नई दिल्ली। भारत (India) की आजादी के 75 वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने पिछले महीने एक सीमित अवधि की विशेष जमा योजना शुरू की। इस योजना का नाम ‘प्लेटिनम जमा योजना’ है। 15 अगस्त 2021 को प्रभावी हुई यह योजना आज (14 सितंबर 2021) समाप्त हो जाएगी। इसका मतलब है कि अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आज आखिरी दिन है। SBI प्लेटिनम जमा योजना (Platinum Deposit Scheme) ग्राहकों के लिए अतिरिक्त ब्याज लाभ के साथ आई है। इस योजना के तहत, बैंक के ग्राहक विभिन्न ब्रैकेट के लिए सावधि जमा पर 15 आधार अंक (बीपीएस) तक का लाभ अर्जित कर सकते हैं।

स्पेशल डिपॉजिट्स स्कीम की खासियतें
SBI Platinum Deposits के तहत ग्राहक 75 दिन, 525 दिन और 2250 दिनों के लिए पैसा फिक्स्ड करा सकता है। NRE और NRO टर्म डिपॉजिट्स सहित डोमेस्टिक रिटेल टर्म डिपॉजिट्स (2 करोड़ रुपए से कम) इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। इस योजना के तहत नए और रिन्युअल डिपॉजिट्स (renewal deposits) भी किया जा सकता है। आइए जानते हैं ब्याज समेत अन्य जानकारी…

आम जनता के लिए एसबीआई प्लेटिनम जमा ब्याज दरें (SBI Platinum Deposits Interest Rates for the general public)
1. समय अवधि – प्लेटिनम 75 दिन
मौजूदा दर – 3.90 फीसदी
प्रस्तावित दर – 3.95 फीसदी



2. समय अवधि – प्लेटिनम 525 दिन
मौजूदा दर – 5 फीसदी
प्रस्तावित दर – 5.10 फीसदी
3. समय अवधि – प्लेटिनम 2250 दिन
मौजूदा दर – 5.40 फीसदी
प्रस्तावित दर – 5.55 फीसदी

एसबीआई प्लेटिनम जमा पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें (SBI Platinum Deposits Interest Rates for senior citizens)
1. समय अवधि – प्लेटिनम 75 दिन
मौजूदा दर – 4.40 फीसदी
प्रस्तावित दर – 4.45 फीसदी

2. समय अवधि – प्लेटिनम 75 दिन
मौजूदा दर – 5.50 फीसदी
प्रस्तावित दर – 5.60 फीसदी

3. समय अवधि – प्लेटिनम 2250 दिन
मौजूदा दर – 6.20 फीसदी (SBI WECARE योजना के तहत लागू ब्याज दर)
प्रस्तावित दर – 5.60 फीसदी

Share:

INDORE : गुटकेश्वर मंदिर की जमीन पर कालोनी काटने वालों के खिलाफ होगी FIR

Tue Sep 14 , 2021
कलेक्टर ने अवैध कालोनाइजरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश… इंदौर।  कलेक्टर ने सभी एसडीएम, तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि अवैध कालोनियों (Illegal Colonies) के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की जाए और इन कालोनियों को काटने वालों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराएं। इसके चलते आज श्री गुटकेश्वर महादेव मंदिर (Shri Gutkeshwar Mahadev […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved