• img-fluid

    लश्कर ने दी उप्र के 46 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी

  • November 01, 2021

    लखनऊ। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोइबा ( terrorist organization Lashkar-e-Toiba) द्वारा प्रदेश के 46 रेलवे स्टेशनों (railway stations) को बम (bombs) से उड़ाने की धमकी के बाद रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा (security) बढ़ा दी गई है। खुफिया एजेंसी ( intelligence agency) के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आतंकी संगठन वाराणसी (Varanasi), कानपुर (Kanpur), प्रयागराज (Prayagraj), लखनऊ (Lucknow), गोरखपुर (Gorakhpur) सहित कई शहरों के 46 रेलवे स्टेशनों को निशाना बना सकते हैं। इस धमकी के बाद स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे (CCTV cameras) से हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। साथ ही आरपीएफ, जीआरपीएफ (GRPF), डाग स्क्वॉड (dog squad) को भी अलर्ट पर रखा गया है।


    ट्रेनों में बढ़ाई गई गश्त
    आतंकी संगठन की धमकी मिलने के बाद ट्रेनों में गश्त (patrol) को बढ़ा दिया है। यही नहीं स्टेशन में सुरक्षा कर्मी (security personnel) अलर्ट (alert) हैं और धमकी को देखते हुए स्टेशनों में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी तैनात करने के आदेश दिए गए हैं। स्टेशनों में सुरक्षाकर्मी (security personnel) सामान और यात्रियों की जांच कर रहे हैं और ट्रेन के भीतर डॉग स्क्वॉड के जरिए जांच की जा रही है और जीआरपी ने अपनी गश्त को बढ़ा दिया है। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी आतंकी संगठन ने रेलवे स्टेशन (railway stations) को उड़ाने की धमकी दी है। इससे पहले अयोध्या और काशी में भी आतंकी हमले को लेकर अलर्ट (alert) जारी किया जा चुका है।

    Share:

    ये पॉलिटिक्स है प्यारे

    Mon Nov 1 , 2021
    किसके नंबर बढ़ेंगे और किसके कम होंगे? खंडवा लोकसभा की सभी विधानसभा सीटों पर इंदौरी मंत्री, विधायक, सांसद और नेता थे तो जोबट सीट पर केवल एक विधायक को भेजा गया था। सभी दावा कर रहे हैं कि उनके क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताकर भेजा जाएगा, लेकिन कुछ क्षेत्रों में पार्टी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved