श्रीनगर । उत्तरी कश्मीर में (In North Kashmir) बारामूला जिले (Baramulla District) के बिनेर इलाके में (In Biner Area) सुरक्षा बलों के साथ (With Security Forces) मुठभेड़ में (In Encounter) लश्कर का आतंकी (Lashkar Terrorist) ढेर हो गया (Killed)। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, “मारे गए आतंकवादी की पहचान पट्टन बारामूला के इरशाद अहमद भट के रूप में हुई है, जो 5/2022 से सक्रिय है और प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है। एक एके राइफल, 2 मैगजीन और 30 गोलियां बरामद।” इससे पहले, पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को उस क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी।
सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। और वहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। पिछले कुछ महीनों में पूरे कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कई मुठभेड़ हुई हैं।कई आतंकवादी और उनके कमांडरों का सफाया कर दिया गया है।
अधिकांश ऑपरेशन विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से किए गए हैं। बारामूला के वानीगाम बाला इलाके में हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और सेना के दो जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved