श्रीनगर । अनंतनाग में (In Anantnag) सुरक्षा बलों ने (By Security Forces) लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर (Lashkar-e-Taiba Commander) उजैर खान (Uzair Khan) को मार गिराया (Killed) ।
एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया अभी लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर मारा गया है और उसके हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं। उसका शव भी मिल गया है। एक और आतंकी का शव दिख रहा है, लेकिन उसका शव बरामद नहीं हुआ है। खोज अभियान जारी है… हमारे पास 2-3 आतंकी होने की आशंका है। हमें तीसरे आतंकी के शव मिलने की भी संभावना है। खोज अभियान जारी रहेगा।
जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के गडोले वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों को आतंकवाद रोधी अभियान के सातवें दिन बड़ी सफलता हाथ लगी। सुरक्षाबलों ने कोकरनाग के पीर पंजाल की पहाड़ियों पर छिपे लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर उजैर खान को ढेर कर दिया है। सुरक्षाबलों ने अपने शहीद तीन अधिकारियों की शहादत का बदला ले लिया है। सुरक्षा बलों ने उजैर खान के साथ एक आतंकी का शव बरामद किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved