![](data:image/svg+xml,%3Csvg%20xmlns='http://www.w3.org/2000/svg'%20viewBox='0%200%20601%20451'%3E%3C/svg%3E)
इंदौर। रिश्तेदार (Relative) से मिलने जा रहे दंपति (couple) गाड़ी खड़ी कर फोन पर बात करने लगे तो महिला (woman) के चेहरे पर एक युवक ने लेजर लाइट (Laser light) की चमक चमकाई। उसे समझाने गए तो उसने साथियों को बुलाकर अभद्रता की। दंपति के बुलावे पर उनके परिजन और हिंदूवादी भी आ गए और खूब हंगामा हुआ।
रावजी बाजार थाना क्षेत्र स्थित कटकटपुरा कब्रिस्तान के सामने घटना हुई। बताया जा रहा है कि जबरन कॉलोनी निवासी दंपति सदर बाजार इलाके में रिश्तेदार से मिलने के लिए जा रहे थे। तभी महिला के पति के पास किसी का फोन आया तो उन्होंने गाड़ी रोकी और फोन पर बात करने लगे। इस बीच वहां खड़े युवक ने महिला के चेहरे पर लेजर लाइट चमकाई। युवक को महिला के पति ने समझाया तो वह विवाद करने लगा। उसने साथियों को बुला लिया। खुद को घिरता देख दंपति ने भी रिश्तेदारों और बजरंग दल के लोगों को बुला लिया। मौके पर गहमागहमी का माहौल बन गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। विवाद करने वाले युवकों को थाने ले जाया गया। हिंदूवादियों ने थाने पर भी जमकर हंगामा किया। पुलिस ने विवाद करने वाले युवक पर केस भी दर्ज किया है।