• img-fluid

    मंच पर केवल मोदी और शाह का बड़ा फोटो

  • July 29, 2023

    दिल्ली से फाइनल होकर आना है डिजाइन…मुख्यमंत्री के साथ केवल प्रदेश अध्यक्ष का फोटो भी

    इन्दौर। प्रदेश के विधानसभा चुनाव संचालन (Assembly Election Conduct) की कमान दिल्ली के हाथों में तो है ही, वहीं अब मंचों पर लगने वाले बैकड्राप के डिजाइन भी वहीं से फाइनल होकर आएंगे। कल इंदौर (Indore) में आयोजित बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में मंच के बैकड्राप पर केवल चार फोटो ही लगना है, लेकिन अभी तक दिल्ली से डिजाइन ही नहीं भेजी गई है।

    अमित शाह (Amit Shah) मध्यप्रदेश की कमान अपने हाथ में रखे हुए हैं। इंदौर में जो बूथ सम्मेलन हो रहा है, उसके सारी जवाबदारी उन्होंने महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को दे रखी है। कल रात भी विजयवर्गीय देर रात तक आयोजन स्थल पर ही डटे रहे और तैयारियों का जायजा लेते रहे। यहां डोम तैयार करवाने की व्यवस्था विधायक रमेश मेंदोला के हाथों में है। वे भी कल दिनभर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के साथ यहीं डटे रहे। मंच की व्यवस्था पूर्व पार्षद चंदू शिंदे और जवाहर मंगवानी को दी गई है तो बैठक व्यवस्था की जवाबदारी पार्षद जीतू यादव संभाल रहे हैं। मंच पर कितने लोग बैठेंगे, यह भी अभी तय नहीं है। संभाग के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रदेश से आए पदाधिकारी भी मंच पर मौजूद रहने वाले हैं। चुनाव प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेन्द्रसिहं तोमर और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आ सकते हैं। मंच के बैकड्राप की डिजाइन दिल्ली से ही फाइनल होकर आना है। उसनके अनुसार ही वह लगेगा। फिलहाल यह बताया गया कि मोदी और शाह का बड़ा फोटो बैकड्राप पर होना चाहिए और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान तथा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का फोटो छोटा रहेगा। हालांकि इसमें शाम तक और भी परिवर्तन होते रहेंगे। इसके अलावा केवल ‘बूथ अध्यक्ष सम्मेलन’ ही लिखा रहेगा और भारतीय जनता पार्टी का नाम रहेगा। आयोजन स्थल पर भी प्रधानमंत्री, शाह और मुख्यमंत्री के फोटो ही रखे जाना है। शहर में जगह-जगह केवल भाजपा के बड़े नेताओं के पोस्टर लगाए गए हैं। इसमें शाह के फोटो की भरमार है। सडक़ के डिवाइडर पर मोदी, शाह और मुख्यमंत्री के फोटो ही नजर आ रहे हैं।

    100 मजदूर रात-दिन जुटे हैं डोम बनाने में

    बुधवार रात इंदौर में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन का तय हुआ और गुरुवार की दोपहर से ही आयोजनस्थल पर डोम लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। डोम खड़ा करने में 100 मजदूर दिन-रात जुटे हुए हैं।

    हालांकि मजदूरों ने दिन-रात एक करके डोम का स्ट्रक्चर तैयार कर लिया है और अब उसको कवर करने का काम चल रहा है। चूंकि बारिश का भरोसा नहीं है, इसलिए नीचे भी ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि कीचड़ न हो। इसके लिए प्लाय बिछाई जा रही है। विधायक रमेश मेंदोला खुद कल दिनभर अपनी टीम के साथ यहीं डटे रहे। एसपीजी के प्रमुख अधिकारी भी कल इंदौर पहुंच गए थे और उन्होंने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने वीवीआईपी और वीआईपी की लिस्ट भी मांगी है, जो तैयार की जा रही है

    Share:

    कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल को हटाए जाने की चर्चा, सुरजेवाला को मिल सकती है जिम्मेदारी

    Sat Jul 29 , 2023
    भोपाल। विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस (Congress) के प्रभारी जेपी अग्रवाल (JP Aggarwal) हटाए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि जेपी अग्रवाल और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) के बीच समन्वय नहीं बन पा रहा है। समन्वय ठीक नहीं होने के कारण ही पिछले 3 महीने में जेपी अग्रवाल ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved