• img-fluid

    नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली में बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक

  • December 31, 2022


    शिमला । नए साल का जश्न मनाने के लिए (To Celebrate New Year) हिमाचल प्रदेश के मनाली में (In Himachal Pradesh’s Manali) बड़ी संख्या में सैलानी (Large Number of Tourists) पहुंचे (Arrived) जिससे ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) हुआ (Happened) । लोग ट्रैफिक जाम के बीच डांस करते हुए नजर आए ।


    टूरिस्ट ने कहा कि हम सुबह 7 बजे से यहां पर हैं और अभी 10 बज चुके हैं यहां से आगे तक नहीं बढ़ पाए हैं। यहां पर आए लोग भी परेशान हो रहे हैं। हम अपील करेंगे कि इस जाम को जल्द से जल्द खुलवाया जाए। हम यहां अपने दोस्तों के साथ आए हैं। अगर मनाली नहीं जा पाए तो कहीं और जाएंगे ।

    कुल्लू-मनाली में नए साल का जश्न मनाने के लिए देशभर से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। एक स्थानीय दुकानदार ने बताया,”मनाली में 23-24 दिसंबर से ही भीड़ भड़ गई है, जिससे कारोबार में बढ़ोतरी हुई है।नए साल पर अच्छा कारोबार होता था, लेकिन इस बार और अच्छा हो रहा है।”

    पर्यटन विकास निगम मैनेजर बी. एस. ओक्टा ने बताया कि पर्यटकों का रुझान मनाली की तरफ है और बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। होटल भी पिछले 4-5 दिन से भरे हुए हैं। जहां तक 31 दिसंबर का सवाल है, तो क्लब हाउस आदि जगहों पर लोगों के लिए खास इंतज़ाम किए हैं। इस बार पर्यटकों की संख्या बढ़ी है ।

    Share:

    4 जनवरी को होगी साल की पहली हड़ताल, इंश्योरेंस कंपनियों के कर्मचारियों की क्या हैं मांग

    Sat Dec 31 , 2022
    नई दिल्ली: सरकारी क्षेत्र की जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के कुछ कर्मचारियों ने 4 जनवरी को हड़ताल पर जाने की बात कही है. इसके पीछे सरकारी बीमा कंपनियों के पुनर्गठन का प्रस्ताव है. जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के ज्वॉइंट फोरम ऑफ ट्रेड यूनियन (JFTU) का आरोप है कि प्रस्तावित बदलावों के बाद सरकारी क्षेत्र की इकाइयां कमजोर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved