इंदौर। इंदौर (Indore) में शनिवार को अंतरराज्यीय पुलिस अधिकारियों की बैठक (interstate police officers meeting) आयोजित की गई। बैठक को लेकर मध्यप्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना ने कहा, कि चुनाव आयोग के निर्देश पर मध्यप्रदेश के सीमावर्ती प्रदेशों के डीजीपी के साथ, एक अंतर राज्यीय बैठक हुई है। बैठक में आने वाले विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से कराने के विषय पर चर्चा हुई। राज्यों की सीमाओं की समस्याओं पर भी चर्चा हुई। सीमावर्ती प्रदेश के सूचीबद्ध बदमाशों की सूचियों का भी आदान-प्रदान किया गया, जिससे आगामी चुनाव में उन पर नजर रखी जा सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved