• img-fluid

    उज्जैन में भी उपेक्षित नेताओं की बड़ी फौज

  • May 08, 2023

    • अब छाछ भी फंूक-फूंककर पिएगा भाजपा संगठन
    • इंदौर से शुरू हुई सिंधिया समर्थकों के खिलाफ बगावत कहीं उज्जैन न आ जाए, इसलिए नेताओं को लगाया मुखबिरी में

    उज्जैन। इंदौर से शुरू हुई सिंधिया समर्थक मंत्रियों और नेताओं के खिलाफ बगावत कहीं पूरे प्रदेश में न फैल जाए, इसको लेकर उज्जैन में भी अब संगठन उन नेताओं पर निगाह रखेगा, जो पार्टी को लेकर बयानबाजी कर सकते हैं। दूध से जला संगठन अब छाछ भी फूंक-फूंककर पी रहा है। उज्जैन में उपेक्षित नेताओं की बड़ी फौज है जो कि लंबे समय से घर बैठे हुए हैं।


    दीपक जोशी के मामले में लगातार एक साल से ज्यादा समय से कांग्रेस में जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं। ऐसे नेताओं पर अब संगठन ने निगाह रखने को कहा है, ताकि वे मीडिया या फिर सार्वजनिक फोरम पर आकर संगठन को लेकर कोई अनर्गल चर्चा न कर बैठे। सूत्रों के अनुसार ऐसे असंतुष्ट नेता आपस में मिलकर एक धड़ा भी बना सकते हंै। कुछ तो कांग्रेस से आए नेताओं के कारण असंतुष्ट हैं। सांवेर में भी कुछ भाजपा नेता संगठन से मिलने की तैयारी में हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस से आए लोगों के सामने उन्हें तवज्जो नहीं मिलती और प्रशासनिक अधिकारी भी उनकी नहीं सुनते हैं। ऐसे नेता अभी खुलकर सामने नहीं आए हैं, लेकिन पार्टी ने ऐसे नेताओं को चिन्हित करना शुरू कर दिया है और कोशिश की जाएगी कि जो विवाद या शिकायत हो, उसका स्थानीय स्तर पर ही निराकरण हो जाए।

    Share:

    कमर्शियल वाहनों को लाइफ टाइम टैक्स में मिलेगी राहत

    Mon May 8 , 2023
    वाहनों को टैक्स 8 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने की तैयारी उज्जैन। प्रदेश में सरकार कमर्शियल वाहनों (ट्रक व बस) को बड़ी राहत देने जा रही है। सरकार कमर्शियल वाहनों के लाइफ टाइम रजिस्ट्रेशन शुल्क में कमी करेगी। जानकारी के अनुसार अभी कमर्शियल वाहनों को जो लाइफ टाइम रजिस्ट्रेशन शुल्क 8 प्रतिशत है उसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved