img-fluid

लंका प्रीमियर लीग में हिस्सा नहीं लेंगे रवि बोपारा

November 21, 2020

कोलंबो। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी रवि बोपारा ने लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के पहले संस्करण से नाम वापस ले लिया है। बोपारा एलपीएल में जाफना स्टालियन्स की टीम का हिस्सा थे।

एलपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया, “आधिकारिक घोषणा इंग्लिश क्रिकेटर रवि बोपारा (जाफना स्टालियन्स) ने लंका प्रीमियर लीग 2020 से अपना नाम वापस ले लिया है।”

बता दें कि इससे पहले लसिथ मलिंगा, क्रिस गेल और लियाम प्लंकेट ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। मलिंगा ने अपर्याप्त तैयारी के समय का हवाला देकर टूर्नामेंट से नाम वापस लिया था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मलिंगा गाले ग्लेडियेटर्स के मार्की खिलाड़ियों में से एक थे और उनसे टीम की कप्तानी की उम्मीद की जा रही थी।

इस बीच, प्लंकेट और गेल के टूर्नामेंट से बाहर होने से पहले भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान, मुनाफ पटेल, स्थानीय आइकन कुसल परेरा, श्रीलंकाई टी 20 विशेषज्ञ कुसल मेंडिस और नुवान प्रदीप के साथ कैंडी टस्कर्स की टीम से जुड़ गए।

एलपीएल में, पांच फ्रेंचाइजी टीमें, जिनके नाम कोलंबो, कैंडी, गाले, दाम्बुला और जाफना हैं, 23 मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी। कोलंबो की टीम 26 नवंबर को हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एलपीएल के शुरुआती मैच में कैंडी का सामना करेगी। एलपीएल का सेमीफाइनल मुकाबले 13 और 14 दिसंबर को खेले जाएंगे,जबकि फाइनल मुकाबला 16 दिसंबर को खेला जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

बीबीएल : एडिलेड स्ट्राइकर्स ने लियाम स्कॉट और स्पेंसर जॉनसन के साथ किया करार

Sat Nov 21 , 2020
एडिलेड। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी संस्करण के लिए युवा लियाम स्कॉट और स्पेंसर जॉनसन के साथ करार किया है। दोनों ने अपने पहले बीबीएल करार पर हस्ताक्षर किया है। स्कॉट ने हाल ही में एडिलेड में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए मार्श शेफील्ड शील्ड राउंड के चार मैचों में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved