जकार्ता । इंडोनेशिया (Indonesia) के सुमात्रा प्रांत में एक कोयला खदान में हुए भूस्खलन (Landslide) से 11 लोगों की मौत हो गई है। देश की आपदा एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मशीनों की मदद से सभी शवों को निकाल लिया गया है।
प्रांतीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के परिचालन और आपातकालीन इकाई के प्रमुख इरान्यायाह ने आज यहां बताया कि यह घटना बुधवार को मुआरा एनीम जिले के तंजुंग लालंग गांव में स्थित बिना लाइसेंस वाली खदान में स्थानीय समयानुसार शाम करीब चार बजे हुई।
उन्होंने कहा कि भूस्खलन उस समय हुआ जब खनिक खदान में दूसरी साइट पर जा रहे थे। स्थानीय मीडिया के अनुसार करीब आठ मीटर की गहराई में दबने से 11 खनिकों मौत हुई। यह कोयला खदान एक पारंपरिक खदान के रूप में वर्गीकृत है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved