मणिपुर । मणिपुर के ननी जिले (Nani district of Manipur) में टुपुल रेलवे स्टेशन के इलाके में स्थित भारतीय सेना की 107 टेरिटोरियल आर्मी कैंप के पास बुधवार रात को भारी भूस्खलन (heavy landslide) हो गया। क्षेत्र में गुरुवार तड़के से बड़े पैमाने पर राहत एवं बचाव अभियान (rescue operation) चलाया जा रहा। अब तक 8 शव बरामद किए गए हैं।
12वीं बटालियन एनडीआरएफ के सूत्रों ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि हादसे वाले स्थान से अब तक 8 शव बरामद किए गए हैं, जबकि 20 लोगों को जिंदा बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मणिपुर आपदा राहत विभाग के अधिकारियों ने कहा कि घायलों का इलाज ननी आर्मी मेडिकल यूनिट में किया जा रहा है। गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए इंफाल के मणिपुर चिकित्सा महाविद्यालय में रेफर किया गया है।
भारतीय सेना और असम राइफल्स की टीम राहत एवं बचाव कार्य चला रही है। बुधवार रात को भी इलाके में बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा गया था। ताजा भूस्खलन और खराब मौसम के कारण बचाव कार्य में बाधा आई है। मौसम साफ होने का इंतजार किया जा रहा है। मौसम साफ होने पर सेना के हेलीकॉप्टरों से बचाव कार्य चलाया जाएगा। राहत और बचाव कार्य में अरुणाचल प्रदेश की राजधानी स्थित एनडीआरएफ की 12वीं बटालियन की एक टीम रात को ही मौके पर पहुंची गयी थी, जबकि दो टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई है। एजेंसी/हिस
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved