नई दिल्ली: चीन के दक्षिण-पश्चिम में स्थित सिचुआन प्रांत में भूस्खलन की बड़ी घटना देखने को मिली है. हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है और पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं. घटना को लेकर वहां की स्थानीय सरकार ने बताया है कि शनिवार सुबह लेशान शहर के पास जिन्कौहे में वानिकी स्टेशन पर सुबह 6 जबे पहाड़ का हिस्सा भरभरा कर गिर गया.
बयान के मुताबिक, शनिवार दोपहर तीन बजे तक 14 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि पांच लोग लापता है. हादसे की खबर मिलते ही राहत बचाव कार्य के लिए 180 लोगों मौके पर भेज दिया गया है. इसके साथ-साथ एख दर्जन से अधिक बचाव उपकरणों पर भी घटनास्थल पर भेजा गया है.
जिस जगह पर यह हादसा हुआ है वह प्रांतीय राजधानी चेंगदू से करीब 240 किलोमीटर दक्षिण में एक पहाड़ी इलाका है. पिछले कुछ सालों में चीन के पहाड़ी हिस्सों में भूस्खलन की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. खासकर बरसाद के महीने में घटनाएं बढ़ जाती हैं. 2019 में हुई मूसलाधार बारिश के बाद भी इस क्षेत्र में भूस्खलन की घटना देखने को मिली थी.
यह प्रांत भूकंप जोन में भी आता है ऐसे में यहां कई बार घातक भूंकप भी आ चुके हैं. 2008 में इस प्रांत में 7.9 तीव्रता के भूकंप आया था तब 87 हजार से अधिक लोग या तो मारे गए थे या फिर लापता हो गए थे. इनमें 5,335 स्कूली छात्र शामिल थे. हालांकि, चीन की ओर से इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर लगातर कदम उठाए जे रहे हैं, लेकिन घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved