कई राज्यों में बाढ़ से कोहराम
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, असम, हिमाचलप्रदेश, केरल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर (Madhya Pradesh, Maharashtra, Gujarat, Rajasthan, Assam, Himachal Pradesh, Kerala, Uttarakhand and Jammu and Kashmir) सहित देश के कई राज्य भारी बारिश और बाढ़ से बेहाल हैं। हिमाचलप्रदेश के चंबा में भूस्खलन से भारी तबाही मची है। यहां पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर सडक़ों पर आ गिरे, जिससे यातायात रुक गया। कुल्लू में भी पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर सडक़ पर आ गिरा। कई पर्यटक फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। केरल के 10 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। केरल के कासरगोड के बलाल गांव और कन्नूर में भूस्खलन से लोगों की दिक्कतें बढ़ गईं। यहां नदियों में समुद्र जैसी लहरें उठ रही हैं। बाढग़्रस्त क्षेत्र में एनडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव का कार्य कर रही हैं।
मप्र में भारी बारिश का दौर शुरू
प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदल गया। कल से भोपाल, सागर सहित कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया। मौसम विभाग ने भोपाल, सागर, दतिया, शिवपुरी, ग्वालियर एवं नर्मदापुरम् सहित कई जिलों में दो दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
दुनिया के 700 ज्वालामुखी सक्रिय
वैज्ञानिकों ने अलर्ट जारी किया है कि भारी बारिश और ग्लोबल वार्मिंग के कारण दुनियाभर के लगभग 700 ज्वालामुखी सक्रिय हो गए हैं। इनमें से 18 तो अमेरिका में ही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved