इंदौर। मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम के नवागत एमडी मनीष सिंह आते ही एक्शन में नजर आए। मुंबई से लौटते ही उन्होंने पीथमपुर के उद्योगपतियों को बुलाकर उनकी समस्याएं सुनी और आज 100 आईटी सेक्टर के विशेषज्ञों के साथ चर्चा करेंगे। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के साथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों में अभी अब तेजी आ गई है। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र, निगमायुक्त प्रतिभा पाल व अन्य अधिकारियों की बैठक में भी कई निर्णय लिए गए। इंदौर के आसपास पर्यटन स्थलों को जोडऩे वाली सडक़ों की भी मरम्मत की जाएगी। राजवाड़ा सहित अन्य स्थानों पर सांस्कृतिक नृत्यों की मंचीय प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
जनवरी ममाह में दो बड़े आयोजन इंदौर में होना है, जिसकी तैयारियां धीमी गति से चल रही थी, जिसके चलते मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रमुख सचिव के साथ-साथ एमपीएसआईडीसी के एमडी को भी बदल दिया और इंदौर के तेजतर्रार कलेक्टर रहे मनीष सिंह को इसकी जिम्मेदारी सौंपी और उन्होंने कार्यभार संभालते ही फुर्ती से काम शुरू करवा दिए। मुंबई में जहां दिग्गज उद्योगपतियों के साथ मुख्यमंत्री की सफल बैठक हुई, तो कल पीथमपुर सहित अन्य औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को बुलाकर श्री सिंह ने चर्चा की और उनकी समस्याएं भी जानी। महाकाल मंदिर से 5जी इंटरनेट सेवा तो शुरू होगी ही, उसके साथ ही अब इंदौर को भी 5जी इंटरनेट सेवाएं रिलायंस जियो की ओर से जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी। कल एमडी मनीष सिंह ने रिलायंस के अधिकारियों से भी चर्चा की और इंदौर में 31 दिसम्बर तक सेवाएं शुरू करने की तैयारियां पूरी हो जाएंगी और भोपाल में भी यह सेवा जल्द मिलेगी।
इतना ही नहीं, श्री सिंह ने इंदौर में नए दो आईटी पार्कों की मंजूरी दी ही, साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों के लिए जो लैंड बैंक बना है उसमें भी जमीनों को बढ़ाया जाएगा और नए क्षेत्रों को भी चिन्हित करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे निवेशकों से संवाद बनाए रखें और उनके सुझावों को गंभीरता से सुनते हुए समस्याओं का निराकरण भी करें। इतना ही नहीं, डेढ़ साल से लम्बित विज्ञापन पॉलिसी भी उन्होंने तुरंत मंजूर कर दी। इंदौर एमपीएसआईडीसी के कार्यकारी निदेशक रोहन सक्सेना के मुताबिक नई विज्ञापन पॉलिसी मंजूर होने के बाद अब पीथमपुर सहित सभी औद्योगिक क्षेत्रों में विज्ञापन बोर्ड, होर्डिंग सहित अन्य प्रचार-प्रसार शुरू हो सकेगा। इंदौर में भी रेडिमेड, इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स, आईटी पार्क, कन्फेक्शनरी क्लस्टर व अन्य जगह विज्ञापन बोर्ड लग सकेंगे। इसके लिए इंदौर नगर निगम के साथ टाइअप करेंगे। राऊ-पीथमपुर रोड सहित उद्योगों से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण सडक़ों पर भी विज्ञापन लग सकेंगे। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के मनीष असाटी, पीडब्ल्यूडी, निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि इंदौर और आसपास के धार्मिक और अन्य पर्यटन स्थलों के पहुंच मार्गों को सुधारा जाए। इस बात का भी परीक्षण कराया जा रहा है कि क्या-क्या अलग-अलग स्थानों पर हेलीपेड बनाए जा सकते हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी से चर्चा की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved