img-fluid

MP: संदिग्धों की गिरफ्तारी पर मकान मालिक होंगे जिम्मेदार, सुरक्षा के लिए चलेंगे कई अभियान

March 17, 2022

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कानून व्यवस्था की समीक्षा ली और कई अभियानों को चलाने की भी चर्चा की। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शिवराज सिंह चौहान ने कार्यालय में बैठक का आयोजन किया। इस दौरान मुख्य सचिव सिखवाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ राज राजौरा, पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित हुए।

इस दौरान सीएम ने अहम निर्देश दिए और कहा कि मकान मालिक (landlord) अनिवार्य रूप से किराएदारों की जानकारी थानों को दें। साथ ही सीएम ने कहा कि संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए मकान मालिक भी जिम्मेदार होंगे। सीएम ने भोपाल से गिरफ्तार बांग्लादेशी आतंकियों (Bangladeshi terrorists) के मामले की गहन जांच के निर्देश भी दिए हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक में जमात ए मुजाहिद्दीन बांग्लादेश के गिरफ्तार आतंकियों को लेकर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा (Rajesh Rajoura), डीजीपी (DGP), एटीएस इंचार्ज आदर्श कटियार (ATS Incharge Adarsh Katiyar) से विस्तृत रिपोर्ट ली।


CM ने त्योहारों को लेकर अहम निर्देश देते हुए कहा की प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे, इसको लेकर पुलिस सजग रहे। सीएम ने निर्देश दिए कि जिला, थाना और मोहल्ला शांति समिति की बैठक बुलाई जाए। जिसमें शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बता दें कि हाल ही में भोपाल में आतंकी संगठन जमात ए मुजाहिद्दीन (Terrorist organization Jamaat-e-Mujahideen) बांग्लादेश के 4 आतंकी पकड़े गए थे। फिलहाल एटीएस उनसे पूछताछ में जुटी है। सीएम शिवराज भोपाल में पकड़े गए आतंकियों के बारे में पीएम मोदी को रिपोर्ट देंगे। सीएम ने बैठक के दौरान निर्देश दिया कि पुलिस खूफिया तंत्र का दायरा भी बढ़ाया जाएगा।

Share:

कैमिकल बेस रंग बिगाड़ सकते हैं चेहरे की रंगत, इन टिप्‍स की मदद से जल्‍दी छुट जाएगा रंग

Thu Mar 17 , 2022
नई दिल्ली। पिछले दो सालों से कोरोना ने हमारे त्योहारों की रौनक को खत्म कर दिया था, इस बार हमारे बीच कोरोना (corona) का असर कम है तो हम लोग दिल खोल कर होली के गुलाल (gulal) से एक-दूसरे को रंगने में कोई गुरेज नहीं करेंगे। ज्यादातर लोगों को होली के दिन रंगों से खेलने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved