पेशावर । बॉलीवुड के दिग्गज शोमैन राज कपूर (Raj Kapoor) के पेशावर ( Peshawar) स्थित पैतृक घर को उसके मालिक ने खैबर पख्तूनख्वा सरकार की ओर से निर्धारित कीमत पर बेचने से इनकार कर दिया है। पाक की खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने राज कपूर के 151.75 वर्ग मीटर मकान की कीमत 1.5 करोड़ रुपये तय की थी। सरकार ने दिलीप कुमार व राज कपूर के पैतृक घरों की खरीद के लिए 2.35 करोड़ रुपए जारी करने की मंजूरी भी दी थी।
पेशावर स्थित पैतृक घर को सरकारी कीमत पर नहीं बेचेगा हाजी अली साबिर
पेशावर स्थित राज कपूर की चर्चित हवेली के मालिक हाजी अली साबिर ने कहा है कि मकान की कीमत बहुत ही कम लगाई गई है। पिछले साल सितंबर में खैबर पख्तूनख्वा की सरकार ने जीर्ण-शीर्ण अवस्था में जा चुकी इस ऐतिहासिक इमारत के संरक्षण के लिए इस पैतृक घर को खरीदने का फैसला किया था।
200 करोड़ है हवेली की वास्तविक कीमत
राज कपूर की हवेली के मौजूदा मालिक हाजी अली साबिर ने कहा कि यह हवेली पेशावर के सबसे प्रमुख इलाके में बेहतरीन लोकेशन पर है। इस इलाके में आधा मरला जमीन 1.5 करोड़ रुपये में उपलब्ध नहीं है। ऐसे में मैं छह मरला (151.75 वर्ग मीटर) मकान 1.5 करोड़ रुपये में कैसे बेच सकता हूं? उन्होंने बताया कि इस हवेली की वास्तविक कीमत 200 करोड़ रुपये है।
बंटवारे से पहले बचपन यहीं बीता
पाकिस्तान के पुरातत्व विभाग ने राज्य सरकार से इस ऐतिहासिक इमारत को खरीदने का अनुरोध किया था। राज कपूर का पैतृक निवास किस्सा ख्वानी बाजार में कपूर हवेली के नाम से मशहूर है जो 1918 से 1922 के बीच बना था। राजकपूर और उनके चाचा त्रिलोक कपूर इसी घर में पैदा हुए और बंटवारे से पहले उनका बचपन यहीं बीता। राज कपूर की इस इमारत को प्रांतीय सरकार ने राष्ट्रीय विरासत घोषित किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved