img-fluid

ग्वालियर में भव्य एयर टर्मिनल निर्माण और एयर पोर्ट विस्तार के लिए मिली जमीन

September 09, 2021

भोपाल। ग्वालियर के लिये बड़ी खुशखबरी है। ग्वालियर में जल्द ही राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट (Rajmata Vijayaraje Scindia Airport) का विस्तार और भव्य एयर टर्मिनल (grand air terminal) का निर्माण होगा। एयरपोर्ट के विस्तार के लिए जमीन उपलब्ध हो गई है। केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Minister Narendra Singh Tomar) के निर्देश पर केन्द्रीय कृषि मंत्रालय से संबद्ध भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने ग्वालियर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए आलू अनुसंधान केन्द्र ग्वालियर की 110 एकड़ जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारत सरकार को आवंटित करने के लिये एनओसी जारी कर दी है।

जनसम्पर्क अधिकारी हितेन्द्र भदौरिया ने गुरुवार को बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के हॉर्टिकल्चर साइंस डिवीजन द्वारा यह जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी को आवंटित करने के लिए एनओसी जारी करने के संबंध में ग्वालियर कलेक्टर को पत्र लिखकर सूचित कर एनओसी लेटर भी जारी कर दिया गया है।



परिषद ने ग्वालियर कलेक्टर से यह भी आग्रह किया है कि एयरपोर्ट के लिये दी जा रही 110 एकड़ जमीन के एवज में इतनी ही जमीन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद को मुहैया कराई जाए, जिससे आलू अनुसंधान केन्द्र की गतिविधियाँ भी बेहतर ढंग से चल सकें।

 

उल्लेखनीय है कि ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के विस्तार के तहत अत्याधुनिक एयर टर्मिनल सहित अन्य निर्माण कार्य कराए जायेंगे। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा इसके लिए धनराशि भी मंजूर कर दी गई है।

 

Share:

MP बना पॉवर सेक्टर में cyber security लागू करने वाला देश का पहला राज्य

Thu Sep 9 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश पॉवर सेक्टर (Madhya Pradesh Power Sector) में सायबर क्राइसिस प्रबंधन योजना (cyber crisis management plan) लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। राज्य लोड डिस्पेच सेंटर जबलपुर(Jabalpur)  में इस योजना को लागू किया गया है। मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा विकसित इस प्रणाली को अब पूरे देश में लागू करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved