जबलपुर। पनागर विधानसभा के ग्राम पंचायत तिलगवां में भू-माफियों के हौसले बुलंद है। जहां भू-माफिया न सिर्फ सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहा बल्की सरकारी भवन के निर्माण को तोड़कर अपना आशियाना खड़ा कर रहा है। हैरानी की बात तो यह है की जब कोई ग्रामीण इसका विरोध करता है तो भू-माफिया का साफ कहना रहता है जिसके पास जाना है चले जाओं मेरा कुछ नहीं हो सकता। एक तरफ प्रशासन नगरी क्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर करोड़ो की शासकीय भूमी माफियाओं से मुक्त करा रहीं है तो वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारियों की उदासीनता के चलते भू-माफिया धड़ल्ले से सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहें है।
वहीं जब इस संबंध में ग्राम के मुखिया संजय राय ने जानकारी ली गई तो उन्होने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहां की भू माफिया को दो बार निर्माण करने से मना कर चुका हूं इस के बाद भी वह निर्माण कर रहा है। वहीं सरपंच द्वारा सरकारी जमीन पर हो रहें कब्जा की शिकायत अधिकारियों को भी नहीं की गई है। कहीं न कहीं निर्माण में कार्य में सरपंच की भी भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। ग्रामीणों ने नाम न छापने पर बताया की विगत सात से आठ सालों पहले ग्राम पंचायत तिलगवां में गाय और भैंस के सीमन के लिए सरकार द्वारा जमीन चिन्हित करके सीमन के लिए एक कमरे का निर्माण किया गया था। जिससे दर्जनोंं गांव के लोग यहां आकर अपने पशुओं का सीमन करते थे। लेकिन दबंग भू माफिया ने सीमर वाले कमरे को तोड़ कर अपना आशियाना खड़ा कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved