अजमेर: अजमेर के रूपनगढ़ में आज जमीनी विवाद में भूमाफियाओं के एक गिरोह ने गदर मचा दिया. गिरोह के लोगों ने रूपनगढ़ में सरेआम दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली. फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान गिरोह के लोगों ने रूपनगढ़ की सड़कों पर अंधाधुंध तरीके से गाड़ियां दौड़ाई. इससे वहां अफरातफरी मच गई. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस महकम में हड़कंप मच गया. तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला.
जानकारी के अनुसार भूमाफिया गिरोह ने यह गदर वहां स्थित एक बेशकीमती जमीन के विवाद को लेकर मचाया. गदर मचाने वाली गैंग नाम बीआरसी बताया जा रहा है. यह यह पूरा मामला रूपनगढ़ में प्राइम लोकेशन पर स्थित जमीन से जुड़ा हुआ है. इस सरकारी भूमि का गलत बेचान कर पट्टे जारी कर दिए गए. इस जमीन पर भूमाफिया की भी नजर थी. इस जमीन को खरीदने वाले कुछ लोग आज वहां साफ सफाई के लिए आए थे. उसी दौरान भूमाफिया वहां पहुंच गए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
रूपनगढ़ में दिनहाड़े हुई इस फायरिंग पूरा इलाका गूंज उठा. माफियाओं ने बेहद रफ तरीके से सड़कों पर गाड़ियां दौड़कर लोगों को खौफ में ला दिया. अंधाधुंध दौड़ती गाड़ियों के कारण वहां चारों तरफ धूल का गुबार फैल गया. फायरिंग में शकील नाम के एक शख्स समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. फायरिंग के शिकार हुए शकील के अलावा दो अन्य लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. हालात को देखते हुए दुकानदारों ने धड़ाधड़ अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर दिया.
वहीं फायरिंग की सूचना मिलते ही किशनगढ़ ग्रामीण पुलिस उपाधीक्ष सहित तीन थाना पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा. लेकिन तब तक गदर मचाने वाले भूमाफिया वहां से फरार हो गए. बाद में घायलों को स्थानीय अस्पताल ले गया. वहां से दोनों को किशनगढ़ रेफर कर दिया गया. कस्बे में अभी दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस आरोपियों की तलाश में दौड़ रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved