• img-fluid

    राघोगढ़ तहसीलदार संतोष धाकड के संरक्षण में पनप रहे भूमाफिया

  • December 21, 2022

    • बगैर अनुमति डायवर्सन टीसीपी के अवैध कालोनी
    • एडीएम भेज चुके बर्खास्तगी का प्रस्ताव
    • राघोगढ़ तहसील दलालों के चंगुल में जमकर भ्रष्टाचार

    गुना। राघोगढ़ तहसील और संतोष धाकड़ के कारनामे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं पूर्व में एक पेट्रोल पंप की रिलीज जारी करने में जमकर घपला घोटाला किया गया नियमों को ताक में रखकर 19 साल की लीज जारी नियमों के विरूद्ध भ्रष्टाचार के बलबूते पर कर दी गई डायवर्सन टैक्स में भी शासन के खजाने को लाखों रुपए का चूना लगाया एडीएम आदित्य सिंह के द्वारा 6 जून को ग्वालियर कमिश्नर को नायब तहसीलदार की बर्खास्तगी के लिए प्रतिवेदन भेजा गया सूत्रों ने बताया कि प्रतिवेदन को कमिश्नर के द्वारा राज्य शासन के पास कार्यवाही के लिए भेजा है, राघोगढ़ की साडा कॉलोनी से लगी खिरिया, अहमदपुर की भूमि पर तहसीलदार की मिलीभगत से अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है। बताया जाता है कि अवैध कॉलोनी का डायवर्सन अनुमति डीपीसी पास नहीं कराई गई है फिर भी धड़ल्ले से रजिस्ट्री ओं के बाद नामांतरण हो रहे हैं जिनमें मोटी राशि खरीदारों से वसूली जा रही है।



    खेती की जमीन पर अवैध कॉलोनी, लाखों का भ्रष्टाचार।
    बताया जाता है कि ग्राम खिरिया हल्का अहमदपुर की भूमि सर्वे क्रमांक 25/ 94/1/2/1, 25/94/1/2, 25 /94/2, 25/94/1/1/1, जो कि कंचन बाई, छोटी बाई पुत्रियां दौलत सिंह राजपूत जाति पिंजाड़ा, कलाबाई वेवा चंदन सिंह, कौशल्या बाई पुत्री चंदन सिंह, राजेंद्र सिंह,रूप सिंह, लेखसिंह पुत्रगण चंदन सिंह के नाम पर कृषि भूमि खाता दर्ज है जिसपर नामचीन भू माफियाओं के द्वारा तहसीलदार से सांठगांठ कर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही है जिसमें लाखों रुपए के लेनदेन की चर्चा आम हो गई है। इस कृषि भूमि पर बगैर किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के कॉलोनी काटकर रजिस्ट्रीयां कराई जा रही हैं जिनके नामांतरण भी मोटी राशि लेकर हो रहे हैं।

    भू माफियाओं ने किसानों से ली पावर ऑफ अटॉर्नी।
    तहसीलदार राघोगढ़ संतोष धाकड़ के संरक्षण में पनन रहे भू-माफियाओं ने कस्बे के साडा कॉलोनी से लगी खिरिया, अहमदपुर की कृषि भूमि पर बेरोकटोक अवैध कॉलोनी का निर्माण बगैर डायवर्सन टीसीपी के कर रहे हैं, सूत्रों ने बताया कि भूमाफिया जितेंद्र मीणा, गुड्डी बाई मीणा, बनवारी मीणा ने गरीब भोले भाले कृषकों की खेती की भूमि पर कॉलोनी काट रहे हैं, किसानों से पावर ऑफ अटॉर्नी लेकर रजिस्ट्रीयां, हो रही हैं कॉलोनी में पानी बिजली सड़क पार्क जैसी कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है।

    फोटो-1 पुलिस की कार्यशाला

    Share:

    पतंग दुकानों से अभी चायना डोर नहीं मिल रही

    Wed Dec 21 , 2022
    सर्चिंग करने जा रही पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग रहा उज्जैन। घातक चायना की डोर की खरीदी और बिक्री पर एसपी ने प्रतिबंध लगाया है और इसे बेचने और खरीदने वालों पर रासुका में कार्रवाई कर घर तोड़े जाने की चेतावनी जारी कर दी है। इसका असर यह हुआ कि दुकानों से जानलेवा चायना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved